खेलकूद प्रतियोगिता से खिलाडियों के वंचित रहने के विरोध में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा

0
34

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत मैनावाली के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैनावाली के विद्यार्थियों ने मैनावाली राजकीय विद्यालय में शारीरिक शिक्षक की नियुक्ति न होने के कारण जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता से खिलाडियों के वंचित रहने के विरोध में जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विद्यार्थियों ने बताया कि मैनावाली में कार्यरत शारीरिक शिक्षक सुमित्रा की ड्युटी पिछले कुछ महिनों से जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में लगा दी गयी है। जिसके कारण वह विद्यालय में उपस्थित नहीं हो रही है। जिसके कारण खेलनें वाले खिलाडीयों में भारी रोष है जिनका ग्राउण्ड नियमित रूप से नहीं लग रहा है।इसी के कारण गत दिनों जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भी विद्यार्थी भाग लेने से वंचित हो गये है, जिससे खिलाड़ियों में भारी रोष व्याप्त है। विद्यार्थियों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर शारीरिक शिक्षक नियुक्ति करने की मांग की है अन्यथा विधार्थीयों को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पडेगा जिसकी समस्त जिम्मेवारी जिला प्रशासन की होगी। इस मौके पर अमर सुथार, प्रत्यक्ष, सुभेसिंह , अभय, महेंद्र, लोकेश, अमित, पुष्पेंद्र, अंकित, राजपाल, रणवीर व अन्य विद्यार्थी और खिलाड़ी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।