विभिन्न मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा

108

हनुमानगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने बुधवार को शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलेक्टर को अपनी विभिन्न मांगों के निस्तारण की मांग को लेकर जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) समय-समय पर शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं पर सरकार का ध्यान आकर्षित करता रहा है, लेकिन अब तक सरकार द्वारा कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं किये जाने से शिक्षक आहत है। मुख्य मांगों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति – 2020 को 1 जुलाई 2024 से लागू की जावे, शिक्षकों के विभिन्न संवर्गाे की पदोन्नति तत्काल की जावे एवं न्यायालय में चल रहे वाद की स्थिति में न्यायालय के निर्णय के अधीन मानते हुए पदोन्नति तत्काल की जावे, अधिशेष शिक्षकों की वेतन व्यवस्था में सुधार किया जावे एवं उनका शीघ्र समायोजन भी किया जाये, माध्यमिक शिक्षा में कोरोना काल से ही नामांकन में कई गुणा वृद्धि हुई है, इसमे स्टाफिंग पैटर्न तत्काल किया जावे, शिक्षा के क्षेत्र में एनजीओ का अनावश्यक हस्तक्षेप को बंद किया जावे, संस्कृत शिक्षा में प्रवेशिका विद्यालयों को वरिष्ठ उपाध्याय विद्यालयों में क्रमोन्नत किया जाए एवं शिक्षकों की नियमित भर्ती की जावे, गैर शैक्षणिक कार्य यथा बीएलओ इत्यादि से शिक्षकों को मुक्त रखा जाये। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शिक्षा मंत्री के नाम जिला कलक्टर को ज्ञापन सौपकर शिक्षकों की उक्त समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण कर शिक्षकों को राहत दे। इस मौके पर ममता कौशिक, रजनी शर्मा, दीक्षा अरोड़ा, रेणू बाला,  अंतर सिंह, संजय शर्मा, अश्विनी शर्मा, मुकेश भादू, कैलाश कड़वासरा, कपिल बिश्नोई, शिवचंद, जगदीश गोदारा, सीपी शर्मा, सोनू कुमार, प्रविन्द्र गौड़ व अन्य शिक्षक मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।