संवाददाता भीलवाड़ा। भीलवाड़ा जिला कलेक्टर को गांधीनगर में जनता क्लिनिक डिस्पेंसरी चालू कराने की मांग को लेकर कांग्रेस शहर महासचिव निसार सिलावट के नेतृत्व वार्ड नंबर 18 के वासियों ने कलेक्टर के नाम अतिरिक्त कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा जिसमें निसार सिलावट ने बताया गया कि गांधीनगर गुप्ता हॉस्पिटल के पास नगर परिषद की नवनिर्माण बिल्डिंग है जो कई सालों से बंद है जिसमें कोई भी कार्य नहीं हो रहा है व गांधी नगर गाडरी खेड़ा के आसपास रामनगर मीरा नगर आजाद नगर पुलिस लाइन विवेकानंद नगर बसंत विहार आदि क्षेत्र आते हैं इस क्षेत्र में कोई भी सरकारी हॉस्पिटल नहीं है जिससे आमजन को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है व इन बस्तियों में सबसे ज्यादा श्रमिक व गरीब तबके के लोग निवास करते हैं नगर परिषद कि इस बिल्डिंग में जनता क्लिनिक डिस्पेंसरी चालू कराई जाए ताकि क्षेत्र वासियों को राहत प्रदान हो सके कलेक्टर साहब से मांग की गई कि आप जल्द से जल्द नगर परिषद आयुक्त व मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेश देकर इस बिल्डिंग में जनता क्लिनिक डिस्पेंसरी चालू कराई जाए ज्ञापन में समाजसेवी अब्दुल नसीर कुरैशी,अशफाक कुरैशी, वहीद कुरैशी, इमरान सिलावट, शहजाद सिलावट, इस्लाम कल्लु, इमरान कुरैशी अरफात सिलावट, आदि लोग मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।