फोगिंग मशीन से चलवाने बाबत नगर परिषद आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा

0
174

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय परिषद हनुमानगढ़ द्वारा हनुमानगढ़ जंक्शन एवं टाउन के समस्त वार्डों में स्थित नालियों में काले तेल का छिड़काव करवाने एवं फोगिंग मशीन से चलवाने बाबत नगर परिषद आयुक्त के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ जंक्शन व टाउन के समस्त वार्डो में स्थित नालियों में काले तेल का छिड़काव करवाया जाए ताकि मच्छरों से उत्पन्न होने वाली महामारियां जैसे चिकनगुनिया, डेंगू, वायरल, मलेरिया आदि गंभीर रोगों से निजात मिल सके। इसके साथ ही प्रत्येक वार्डो में फोगिंग मशीन चलाने की व्यवस्था कराएं ताकि मच्छर पैदा न हो। राष्ट्रीय युवक परिषद ने मांग कि है कि प्राथमिकता से विचार कर काले तेल का छिड़काव व फॉगिंग मशीन चलाना सुनिश्चित किया जाये। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन, सचिन त्यागी, रामलाल कावलिया, पवन सैन, इंद्रजीत, गिरिराज शर्मा, राकेश बंसल, सौरभ, महावीर पंचारिया, टोनी पेंटर, ओमप्रकाश, नमन सोनी ,बलराम, दिनेश शर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।