आयुर्वेद विभाग में मध्यांतर समय जोड़ने के विरोध में मुख्यमंत्री के नाम दिया कलेक्टर को ज्ञापन

0
260

संवाददाता भीलवाड़ा। आयुर्वेद एवं भारतीय चिकित्सा विभाग राजस्थान सरकार ने एक परिपत्र जारी कर चिकित्सालयों एव औषधालयों में दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक मध्यांतर समय जोड़ दिया है। जिसके विरोध स्वरूप अखिल राजस्थान अनु.जाति, जन जाति, पिछड़ी जाति अधिकारी कर्मचारी सयुक्त महासंघ आयुष प्रकोष्ठ की जिला सयोजक डॉ.हेमलता मीणा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया। डॉ. मीना ने बताया कि आयुष कर्मियों की कभी मांग भी नही रही यह अवांछित है,इससे आयुष कर्मियों की ड्यूटी का समय 6 घण्टे के बजाय 1 घन्टा बढ़ कर 7 घण्टे हो जायेगा। आयुर्वेद विभाग,चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ग्रुप-4 के अधीन आता है और दोनो का एक ही मंत्रालय भी है फिर चिकित्सा विभाग को इस दायरे में नही रखा है। इससे ग्रामीण श्रेत्र में अनायास रोगी को एक घन्टा इंतजार में परेशानी होगी। जिससे O.P.D. में गिरावट भी आएगी ओर ग्रामीण औषधालयों में बिजली,पानी, पंखे,कूलर,के अभाव में ग्रीष्मकाल के तापमान में एक घन्टा मध्यांतर वृद्धि होने से एक घण्टे की सजा ही होगी। यदि सरकार समय मे परिवर्तन कर मध्यांतर समय को विलोपित नही किया तो आयुष प्रकोष्ठ मजबूरन आंदोलन करेगा। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ.जलदीप पथिक,प्रदेश महासचिव डॉ. रामनरेश मीणा,संगठन सचिव डॉ.अवधेश नागरवाला,डॉ. ओ.पी.नागर, डॉ. नेतराम मीणा,आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।