मुख्यमंत्री के नाम रजिस्ट्रेशन कार्य में सरलीकरण करने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
82

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम रजिस्ट्रेशन कार्य में सरलीकरण करने बाबत जिलाध्यक्ष व संभाग प्रभारी प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि एसआर कार्यालय में दस्तावेज, संबंधी वसीयत के रजिस्ट्रेशन में संबंधित जनता को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान में रजिस्ट्रेशन का कार्य राजधानी जयपुर से संचालित होता है। इसके लिये जो सरवर है वह कभी डाउन हो जाता व कभी गहत धीरे-धीरे चलता है। इस केन्द्रीकरण से जनता के रजिस्ट्रेशन कार्य में देरी होती है। दिन भर जनता प्रतीक्षा करती है कि कब सरवर चले तो दस्तावेजों का रजिस्ट्रेशन हो।

सवर नहीं चलने से स्टाफ भी नकारा बैठा रहता है। युवक परिषद जनता के कष्ट को देखते हुए सुझाव देती है कि रजिस्ट्रेशन कार्य का विकेन्द्रीकरण करके इसे संभाग स्तर पर किया जावे। संभाग स्तर पर सरवर स्थापित होने से रजिस्ट्री कार्य सुगमता से सम्पन्न होगा। पेंशन निर्धारण का कार्य जिस प्रकार संभाग स्तर पर होता है उसी प्रकार रजिस्ट्री कार्य भी संभाग स्तर पर किया जावे। प्रत्येक संभाग स्तर पर सरवर स्थापित किया जावे तथा ऑन लाईन रजिस्ट्री का कार्य सम्पन्न कराया जावे। इस मौके पर प्रवीण जैन, गोपीकिशन स्वामी, सुरेश कौशिक, सचिन त्यागी, गिरीराज शर्मा, लक्ष्मीनारायण स्वामी, नत्थूराम कालवा, भीमसैन सिहाग जयपाल जैन मनोज वर्मा, सुभाष स्वामी, राहुल मिश्रा, रमप्रताप सिंह व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।