संवाददाता शाहपुरा। आसींद पंचायत समिति उपप्रधान श्रवण दास वैष्णव नेता प्रतिपक्ष गोपाल साहू के नेतृत्व में किसानों एवं जनप्रतिनिधियों ने तहसील कार्यालय आसींद पहुंचकर तहसीलदार आशीष सोनी को ज्ञापन सौंपा । नेता प्रतिपक्ष गोपाल साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि आसींद तहसील क्षेत्र के समस्त पटवार हल्का के पटवारी नामांतरण हेतु किसानों को संतुष्ट पूर्वक जवाब नहीं दे पाते हैं एवं नामांतरण के नाम पर बहानेबाजी करते हैं साथ ही, तहसील क्षेत्र के समस्त पटवार हल्का से आए हुए किसानों को ओटीपी संबंधित, कंप्यूटर संबंधीत तकनीकी समस्याओं का हवाला देकर लोगों का कार्य नहीं कर रहे हैं वही गोपाल साहू ने बताया कि पटवारियों के द्वारा आए दिन फोन के माध्यम से किसानों को बताया जाता है कि अभी समय नहीं है, कार्य की अधिकता है, जैसी बातें बोलकर किसानों को तहसील कार्यालय के चक्कर कटवाने के लिए मजबूर कर रहे हैं वही तहसीलदार आशीष सोनी को ज्ञापन सौंपते हुए किसानों ने मांग की है कि नामांतरण खुलवाने संबंधित कार्य को जल्द से जल्द पूरा करवाया जाए जिससे किसानों को तहसील कार्यालय के चक्कर नहीं काटने पड़े यदि समय पर कार्य नहीं होता है तो किसानों के द्वारा जिला कलेक्टर कार्यालय तक धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।