हनुमानगढ़। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माक्र्सवादी ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन कर जिले में अवैध नशे व चिटटा पर रोक लगाने हेतु ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ जिले में लम्बे समय से अवैध नशे व अवैध शराब के नाजायज धन्धों में लगतार वृद्धि हो रही है। इस कारण जिले के गांव-गांव में चिटटा व अवैध शराब का कारोबार फल फूल रहा है। जिसके कारण युवा पीढ़ी नशे में डूब रही है। इसलिए जिले में आये दिन अपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो रही है जैसे चोरी, लूट आदि। साथ में सामान्य से लेकर गम्भीर लड़ाई झगड़े भी बढ़े हैं लेकिन इतना कुछ भी होने के पश्चात भी पुलिस व जिला प्रशासन असाध्य नजर आ रहा है। दिन रात बढ़ रही घटनाओं के चलते आमजन में भय का महौल है और जिला का प्रत्येक व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। लगता है अब हमें शहर व गांव को बचाने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा और प्रशासन को जगाने का काम भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) करेगी। पुलिस द्वारा जिले में लगातार अपराधियों के साथ सांठगांठ की जाती रही है जिसका नतीजा यह है कि जोरावरपुरा गांव की नाबालिक छात्रा के साथ स्कूल में छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ दर्ज एफआईआर नं. 28/2022 पी.एस. महिला हनुमानगढ़ में अभी तक मुलजिमों को गिरफतार नहीं किया गया है। इसी तरह 2 के. एन.जे. ईंट भटटे पर एक व्यक्ति का मर्डर हो जाता है और पुलिस उसे दुर्घटना दिखाने में लगी है। इसी तरह 2 के एन.जे. में अवैध शराब का करोबार चरम सीमा पर है लगातार शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। इन अवैध करोबारियों के खिलाल आवाज उठाने वालों के खिलाफ झूठे मुकदमें बनाये जा रहे हैं। आवाज उठाने वालों के खिलाफ एफ.आई.आर. 148/22 पुलिस थाना महिला हनुमानगढ़ जक्शन झूठे तथ्यों पर दर्ज की जाती है। हालात कितने भी विकट हो जायें इस ज्ञापन के माध्यम से भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) आपको अवगत करवाना चाहती है। कि हमारी पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता जिले में पनप रहे अवैध धन्धों के खिलाफ अपना संघर्ष जारी रखेगा और अवैध करोबार अवैध नशे व अपराधियों के साथ साथ पुलिस की सांठगांठ का विरोध करेगा। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) ने ज्ञापन देकर मांग की है कि अवैध नशे पर रोक लगे और दोषियों पर ठोस पुलिस कार्यवाही हो। इस मौके पर माकपा जिला सचिव कामरेड रघुवीर सिंह वर्मा माकपा तहसील सचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य मक्कासर सरपंच कामरेड बलदेव सिंह कॉमरेड बहादुर सिंह चौहान कॉमरेड आत्मा सिंह कॉमरेड बीएस पेंटर , मीडिया प्रभारी कॉमरेड अमीर खान कॉमरेड बसंत सिंह, कॉमरेड सर्वजीत कौर, कॉमरेड प्रियंका मंडल, कॉमरेड संगीता मंडल, कॉमरेड विद्या देवी, मुकद्दर अली तरसेम सिंह अमित कुमार शिव कुमार दारा सिंह गुरनायब सिंह मंटू मंडल समीर खान बलवीर सिंह रणजीत सिंह वलीशेर खान, ओम स्वामी, अरविन्द मुंशी, व सैकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।