हनुमानगढ़। वार्ड नंबर 59 के वार्डवासियों ने गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कलेक्टर को वार्ड नं. 59, सुरेशिया पुलिस चौकी के पास आवासीय कॉलोनी खुलने जा रही शराब की अवैध ब्रांच को रूकवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वर्तमान वार्ड नं. 59, सुरेशिया पुलिस चौकी के सामने, हनुमानगढ़ जंक्शन में आवासीय कॉलोनी है और नजदीक वार्ड नं 53, 54, 55, 56, 57. 58, 59 एवं 60 देशी व कम्पोजिट जोन से 5 शॉप नं.3 के ठेकेदार द्वारा अवैध बांच खोली जा रही है तथा आज मौके पर मंदिरा व बीयर आदि रख रहे है। जिस जगह उक्त ब्रांच खुलने जा रही है वह सघन आबाद ऐरिया है, शराब की ब्रांच खुलने से यहां साराबदिन शराबी लोगों का अवागमन रहता है, बहिन बेटियों एवं बहुओं का घर से निकलना दूभर हो गया है। हर समय लड़ाई झगड़ा होने का अंदेशा रहता है। “जिस स्थान पर उक्त ब्रांच खोली जा रही है उसके बिल्कुल नजदीक पुलिस चौकी है, चौकी में परिवादियों का आना जाना रहता है, पास में एक बहुत विशाल पार्क है जिसमें सुबह शाम मोहल्ले की औरते बुजुर्ग घुमने जाते है तथा यह जगह सुरेशिया का हृदय स्थल है तथा रिहायशी आबादी क्षेत्र है ऐसी स्थिति में यहां शराब की ब्रांच खोली जाना कत्तई उचित नही है। वार्ड वासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर उक्त अवैध ब्रांच मोहल्ले में खोलने की स्वीकृति न देने की मांग की है, उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर इसके बाद भी यह ब्रांच मोहल्ले के अंदर चलती है तो वार्ड वासी आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।