सेन को केशकला बोर्ड अध्यक्ष बनाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

304

शाहपुरा-राष्ट्रीय नाई महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष मनजीत कुमार सेन को केशकला बोर्ड राजस्थान सरकार के अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने की मांग को लेकर यहाँ तहसील कार्यालय में तहसीलदार आर.के. टाडा को शाहपुरा पंचायत समिति के पूर्व प्रधान लादू लाल सेन, शाहपुरा नगर कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष व पार्षद रमेश सेन, राष्ट्रीय नाई महासभा तहसील अध्यक्ष सूर्यप्रकाश आर्य सेन, सेन समाज शाहपुरा अध्यक्ष रतन लाल सेन व नारायणी सेना तहसील अध्यक्ष दिनेश सेन के नेतृत्व में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा व राज्य के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में शाहपुरा तहसील सेन समाज ने बताया कि मनजीत सेन विगत 22 वर्षों से सेन समाज व कांग्रेस पार्टी के सक्रिय वह निष्ठावान कार्यकर्ता है अतः राज्य केशकला बोर्ड अध्यक्ष पद पर सेन की नियुक्ति करके समाज व एकनिष्ठ कार्यकर्ता को उपकृत करावें।
ज्ञापन सौंपने के दौरान वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता रामगोपाल सेन बच्छखेड़ा, कालूराम सेन, शंभुलाल सेन, शिवराज सेन, पुखराज सेन, मुकेश, पिंटू, राजेंद्र, अविनाश, रवि सेन, गोपाल सेन, ओमप्रकाश सेन, नारायण सेन, लक्की, सुरेश सेन, आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।