राशन डीलरों की समस्याओं के निराकरण हेतु

0
71

हनुमानगढ़। समस्त राशन डीलर विक्रेता समिति जिला हनुमानगढ़ ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को राशन डीलरों की समस्याओं के निराकरण हेतु 1 अगस्त 2024 से अनिश्चितकालीन राशन वितरण कार्य के बहिष्कार बाबत जिला संयोजक राजकुमार छाबड़ा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान राज्य राशन विक्रेता संघर्ष समिति जयपुर के आहवान पर 1 अगस्त 2024 से राजस्थान प्रदेश के सभी राशन डीलर मांगे नहीं मानने के विरोध स्वरूप हड़ताल पर जा रहे है. हमनें 18 जुलाई 2024 को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाया गया था यदि हमारी मांगे राज्य सरकार ने 31 जुलाई 2024 तक नहीं मानी तो हम राशन वितरण कार्य का बहिष्कार करेगें।

जिला संयोजक राजकुमार छाबड़ा ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व में सरकार से 29 जुलाई को वार्ता हुई थी, जो विफल रही। दूसरे दौर की वार्ता आज शाम को होनी है, अगर मांगे पूरी नही होती है तो समस्त राशन डीलर विक्रेता 1 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेगे।उन्होने मुख्य मांगों के बारे में बताते हुए कहा कि मुख्य मांगों में राशन विक्रेता को प्रतिमाह 30,000 रूपये मानदेय निश्चित किया जावे, गेंहु पर 2 प्रतिशत छीजत दी जावें, गत 5-6 माह का कमीशन बकाया है जो कि दिया जावें, आधार सीडिंग की राशी प्रवासी भारतीय योजना के तहत वितरण कराये गये गेहूँ का कमीशन व ई.के.वाई.सी.की सीडींग का मेहनताना व आंगनबाड़ी का कमीशन जो आज तक नही दिया गया जो दिया जावें, इस तरह डीलरों का शोषण करना माननीय मुल्यों के विरूद्ध है।

राशन डीलर विक्रेता समिति ने जिला कलक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर चेतावनी दी है कि जब तक सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी तब तक हमारा राशन वितरण कार्य का बहिष्कार रहेगा। इस मौके पर जिला संरक्षक राजकुमार छाबड़ा, उपाध्यक्ष इन्द्र निनानिया, सचिव बंटी भूतना, संजय, पवन अंगी, सुभाष ठकराल, सुभाष सिहाग, नरेन्द्र झोरड़, रतीराम, प्रदीप ज्याणी, सुरेन्द्र भुकर, गोपाल, सुभाष मिढ़ा, गोपीकिशन मूधड़ा, विनोद, हंसराज, मोहम्मद यूनस, रमजान खान, तरसेम लाल, शिब्बू, अमीचंद गहलोत, रमेश मिढ़ा, सुलतान मोहम्मद, हबीब रहमार कुरैशी, पवन शर्मा, देवेन्द्र छाबड़ा, प्रदीप गोयल व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।