विधायक कैलाश मेघवाल को सौंपा ज्ञापन

193

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। छात्रों को महाविद्यालय में हो रही समस्या के निराकरण के लिए पार्षद राजेश सोलंकी ने स्थानीय विधायक कैलाश मेघवाल से मुलाकात कर विद्यार्थियों के भविष्य पर छा रहे खतरे के काले बादलों को दूर किया जा सके और उन्हें उच्च शिक्षा व विद्यार्थियों को सुविधा प्रदान की जा सके।विधायक ने एबीवीपी के छात्र प्रतिनिधित्व एवं भाजपा युवा मोर्चा मंत्री प्रवीण सिंह हाडा को आश्वासन दिया कि जल्द ही विद्यार्थियों को हो रही परेशानियों को दूर किया जाएगा। इस बीच महाविद्यालय के युवा छात्र नेता अशोक चाडा कालूराम खारोल भारत रेगर अभिषेक चाड्डा शिवराज प्रजापत सुनील जाट नीरज रेगर ओमप्रकाश जाट विकास चौधरी राजेंद्र चौधरी ने विधायक को महाविद्यालय की खराब स्थिति की ओर आकर्षित किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।