पानी की टंकी को दुबारा बनवाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

0
95

हनुमानगढ़। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासियों ने जिला कलक्टर हनुमानगढ़ को हाउसिंग बोर्ड में शिव कृटिया के पास स्थित वाटर वक्स में बनी हुई पानी की टंकी जर्जर हालत में होने से नुकसान होने तथा पानी की टंकी को दुबारा बनवाने बाबत् नवीन परिहार के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि  शिव कुटिया, हाउसिंग बोर्ड, हनुमानगढ़ जंक्शन के पास करीब 25-30 वर्ष पूर्व का वाटर वर्क्स बना हुआ है, जिसमें बनी पानी की टंकी भी काफी पुरानी हो गयी है तथा जर्जर हालात में है। उक्त वाटर वर्क्स से पुरे हाउसिंग बोर्ड को पीने के पानी की सप्लाई होती है। उक्त वाटर वर्क्स की पानी की टंकी की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि वह किसी भी समय टूट सकती है। उक्त वाटर वर्क्स के आस-पास काफी संख्या में आबादी है। अगर पानी की टंकी टूटती है तो आस-पास के घरो को नुकसान हो सकता है, साथ ही पानी की टंकी टूटने से पुरे हाउसिंग बोर्ड में पीने के पानी की सप्लाई बन्द हो जायेगी, जिससे आम नागरिकों को पीने के पानी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी।

उक्त समस्या बाबत् आस-पास के लोगों ने कई बार वाटर वर्क्स के कर्मचारियों से बात की परन्तु उक्त समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है, विभाग के कर्मचारियों द्वारा किसी प्रकार की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर जलदाय विभाग के अधिकारियों से बात कर वाटर वर्क्स में नई पानी की टंकी का निर्माण करवाने की मांग की है ताकि भविष्य में होने वाली भारी परेशानी से बचा जा सके। अगर उक्त समस्या का शीघ्र समाधान नहीं किया जाता है तो मजबुरन कॉलोनीवासी धरना-प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होंगे। इस मौके पर नवीन परिहार, प्रशांत सोनी, यादवेंद्र सेखो, संदीप वर्मा, कुलदीप , विजय सोलंकी, नवीन बाकोलिया, रॉकी चौधरी व अन्य कॉलोनीवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।