ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने तथा सभी संकाय की सीटें बढ़ाने के लिए सौंपा ज्ञापन

0
394

शाहपुरा-प्रथम वर्ष में ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाने तथा प्रथम वर्ष के सभी संकाय में सीटें बढ़ाने के लिए आयुक्तालय के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया । छात्रसंघ अध्यक्ष सुमित पारीक ने बताया कि कोरोना के चलते विद्यार्थियों के जानकारी के अभाव में अभी तक श्री प्रताप सिंह बारहठ राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाहपुरा में बहुत ही कम विद्यार्थी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए आवेदन कर पाए हैं अतः प्रथम वर्ष के ऑनलाइन आवेदन की तिथि बढ़ाई जाए ताकि प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले कोई भी विद्यार्थी आवेदन करने से वंचित ना रह सके । शाहपुरा महाविद्यालय जिला मुख्यालय का दूसरा सबसे बड़ा महाविद्यालय है और वर्तमान में प्रथम वर्ष में विज्ञान, कला, वाणिज्य वर्ग में सीटें कम होने के कारण से विद्यार्थी प्रवेश से वंचित रह जाते हैं अतः प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए सभी संकाय में सीटें बढ़ाई जाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।