घग्घर नदी बोर्ड बनाने को लेकर उप मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को सौपा ज्ञापन

0
95

हनुमानगढ़, 23 मई। घग्घर नदी बोर्ड बनाने की मांग को लेकर बीजेपी के जसप्रीत सिंह सिद्धू( जेपी) ने गुरूवार को जयपुर में उप मुख्यमंत्री श्रीमती दीया कुमारी और मुख्य सचिव श्री सुधांश पंत को ज्ञापन सौंपा। सिद्धू ने बताया कि ज्ञापन में उप मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव को बताया गया है कि घग्घर नदी बहाव क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के जिले आते हैं। पिछले वर्ष बारिश के दौरान नदी में जल स्तर अत्यधिक बढ़ जाने से  पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में बाढ़ के चलते भारी नुकसान हुआ। श्री सिद्धू ने बताया कि पिछले वर्ष बारिश के दौरान राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी, हनुमानगढ़ और पीलीबंगा तहसील में घग्घर नदी का पानी खतरे के निशान पर रहा और करीब पंद्रह दिनों तक बाढ़ का खतरा मंडराता रहा। गांव के स्थानीय लोगों, सरपंचों, स्थानीय प्रशासन और जिला मुख्यालय पर नगर परिषद के अथक प्रयासों से बड़ी मुश्किल से बचाव हो पाया।

हनुमानगढ़ शहर के लोग पिछले वर्षों में बाढ़ से हुए नुकसान को लेकर लगातार कई दिनों तक डर के साए में जीने को मजबूर हुए। ऐसा फिर ना हो। विदित है कि इससे पूर्व वर्ष 1988 और 1995 में भी घग्घऱ नदी में अत्यधिक पानी आने के चलते हनुमानगढ़ शहर पानी में डूब गया था और शहर को काफी नुकसान हुआ था। जेपी ने बताया कि उपरोक्त परिस्थितियों को देखते हुए हनुमानगढ़ जिले के आमजन की यह मांग है कि  हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान का एक जोइंट घग्घर बोर्ड बनना चाहिए। जिसमें पिछले वर्षों घग्घर नदी में पानी के अत्यधिक बहाव से हुए नुकसान का आकलन हो और भविष्य में इस प्रकार का नुकसान फिर ना हो। इसको लेकर ठोस प्लानिंग की जाए। ताकि घग्घर नदी में पानी की आवक बढ़ने पर लोग डर महसूस ना करें। साथ ही घग्घर नदी के पानी का फसलों के लिए उपयोग किया जा सके। जेपी ने बताया कि उपमुख्यमंत्री और मुख्य सचिव ने उक्त समस्या को देखते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।