पानी की समस्या को लेकर जलदाय विभाग को सौंपा ज्ञापन

0
272

शाहपुरा-पानी की समस्या को लेकर आदर्श नगर शाहपुरा के बाशिंदों ने भाजपा नगर अध्यक्ष रघुनंदन सोनी की अगुवाई में ज्ञापन दिया। सेल्फी विथ मास्क कार्यक्रम के नगर संयोजक विट्ठल शर्मा ने बताया कि वार्ड वासियों के पिछले दो-तीन महीनों से गंदा पानी आ रहा है और पानी 10 से 15 मिनट आ रहा है जिससे लोगों को टैंकर मंगवाने पढ़ रहे हैं. और पानी की सप्लाई भी अच्छी तरह से नहीं आ रही है जिससे आक्रोशित होकर लोगों ने जलदाय विभाग को ज्ञापन दिया। ज्ञापन देते समय नगर अध्यक्ष रघुनंदन सोनी भगवान सिंह यादव लाल छापरवाल विट्ठल शर्मा बसंत कुमार वैष्णव बालूराम सेन शिव सोमानी सत्य प्रकाश छापरवाल रविंद्र पटवा आशीष पटवा अंकित शर्मा धीरज डीडवानिया रोहित शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।