जिले में तेजी से फैल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु ज्ञापन सौंपा

0
102

हनुमानगढ़। अग्रवाल समाज समिति हनुमानगढ़ जंक्शन की महिला विंग ने गुरूवार को जिला कलक्टर कानाराम व जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान को ज्ञापन देकर हनुमानगढ़ जिले में तेजी से फैल रहे नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु महिला विंग अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जिले में शराब का अवैध कारोबार बहुत तेजी से फैल रहा है। इसके साथ ही मेडिकेटेड नशे का चलन भी बहुत ज्यादा बढ़ गया है। इसी के साथ करीब दो सालों से स्मैक (चिट्टा) का नशा भी युवाओं को गिरफ्त में ने रहा है। नशे के बढ़ रहे नासूर के चलते ही कानून व्यवस्था भी प्रभावित होने लगी है। महिलाओं के साथ लूट की वारदातें निरन्तर बढ़ रही हैं। महिलाओं से राह चलते मोबाइल छीने जा रहे हैं। कानों की बालियां झपड्डी जा रही हैं। आलम यह है कि अब तो कोई भी व्यक्ति अपने घर और दुकान में भी सुरक्षित नहीं है। नशे की पूर्ति करने के लिए नशा ग्रस्त युवा लूटपाट का सहारा ले रहे हैं। हनुमानगढ़ जिले के लगभग हर कस्बे और गांव में शाम होते ही लूटपाट की घटनाएं होने लग जाती हैं।

जिला मुख्यालय के जंक्शन और टाउन में तो दो दर्जन ऐसे इलाके हैं। जो अति संवेदनशील हो गए हैं और वहां से लोगों को शाम ढलते ही निकलने में भय होने लगता है। हालत बहुत खतरनाक होते जा रहे हैं। नशे के चलते युवा कामकाज भी नहीं कर पाते हैं और नशे की पूर्ति के लिए लूटपाट की तरफ अग्रसर हो रहे हैं। प्रशासन और पुलिस को इस पर विशेष ध्यान देना चाहिए। युवा नशे से दूर रहे इसके लिए जन जागरण अभियान चलना चाहिए और नशा बेचने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। गिरफ्तारी के पश्चात अपराधियों की जमानत नहीं हो. ऐसी पुख्ता व्यवस्था करनी चाहिए। लूटपाट करते पकड़े जाने वालों को कानून सम्मत सख्त सजा शीघ्र मिले ताकि अपराधियों में भय व्याप्त हो। इस मौके पर अग्रवाल समाज समिति महिला विंग की अध्यक्ष और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की जिला अध्यक्ष सुनीता अग्रवाल, सचिव मोनिका जिंदल, उपाध्यक्ष कमलेश गर्ग, सह सचिव मनीष सिंगला, संगठन मंत्री विनीता सिंगला, विधि मंत्री सरोज अग्रवाल, सांस्कृतिक मंत्री रेखा बंसल, मीना गर्ग,राज मित्तल, रिनू बंसल, संतोष बंसल इत्यादि सदस्य मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।