राजकीय चिकित्सालय में डॉक्टर न्यूरो सर्जन लगाने के लिए ज्ञापन सौंपा

0
112

हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद द्वारा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर नोहर में खुदाई के दौरान मिली जैन देवी देवताओं की प्रतिमाओं को जैन मंदिर में स्थापित करवाने व महात्मा गांधी राजकीय चिकित्सालय हनुमानगढ़ टाऊन में डॉक्टर न्यूरो सर्जन लगाने बाबत जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नोहर में खुदाई के दौरान जैन देवी देवताओं की प्रतिमा मिली है, उसे जैन मंदिर में स्थापित करवाने व पूरे हनुमानगढ़ जिला में कोई भी न्यूरो सर्जन डॉक्टर नहीं है जिस कारण आपतकालीन परिस्थितियों में मरीज को बाहर गंगानगर या बीकानेर ले जाना पड़ता है व परिजनों को आर्थिक एवं मानसिक पीडा होती है तथा कई बार समय कम होने के कारण मरीज गंगानगर व बीकानेर नहीं पहुंच पाता जिससे मरीज की मृत्यु हो जाती है।

हनुमानगढ़ में मैडिकल कॉलेज भी खुल चुका है ऐसे में जिला राजकीय चिकित्सालय में न्यूरो सर्जन होना अति आवश्यक है। परिषद ने मांग की है कि राजकीय चिकित्सालय में न्यूरो सर्जन उपलब्ध करवाया जाये जिससे आमजन को राहत मिल सके। इस मौके पर प्रवीण जैन, तेरापंथ अध्यक्ष डॉ पारस जैन, गोपीकिशन स्वामी, कुरड़ाराम, दिनेश, कमल जैन, वीरेंद्र जैन, राजेन्द्र बैद, बाबूलाल दुग्गड़, विनोद बाठिया मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।