हनुमानगढ़। व्यापार संघ, व्यापार मण्डल, फुडग्रेन व्यापार मण्डल, खाद्य व्यापार संघ, व्यापार संघ संस्था टाउन व फ़ूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन संस्था हनुमानगढ़ टाउन द्वारा खाद्य मंत्री राजस्थान सरकार को भारतीय खाद्य निगम द्वारा समर्थन मूल्प पर गेहू खरीद के संबंध के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि वर्ष 2023-24 में एफसीआई द्वारा गेहूँ खरीद के लिए काफी पेचिदगीया हैं जिन्हें दुरूस्त करने किया जाये, जिसमें गेहूँ की पिछले साल की आड़त नहीं मिली। उसके लिए हम दिल्ली भी गये व लगातार पत्रव्यवहार भी कर रहे हैं।
आड़त एफसीआई द्वारा हर वर्ष दी जाती है यह कोई नयी व्यवस्था नहीं है फिर भी यह राज्य सरकार व केन्द्र सरकार के बीच अटकी पड़ी है। दूसरा गेहूँ का सीजन आने वाला है परन्तु अभी तक आड़त नहीं मिली है, कब मिलेगी, कुछ भी कह पाना असंभव है। अतः आपकी और से जो भी औपचारिकताएँ हैं उन्हें पूरा कर आड़त की व्यवस्था जल्द से जल्द करवाई जावे। जनआधार कार्ड की अनिवार्यता को समाप्त किया जावे। गिरदावारी के स्थान पर जमाबंदी को किसान साबित करने का आधार माना जावे इसके साथ आधार कार्ड की प्रति को अनिवार्य किया जा सकता है। जो जमीन ठेका या बटाई पर है उसके लिए ठेकोनामा या बटाईनामा के स्थान पर 50/-रूपये के स्टॉम्प पर सहमति पत्र लिया जावे जो चालू अवधि का होगा। हनुमानगढ़ जंक्शन-टाऊन राईस बैल्ट के रूप में जाना जाता है इसलिए धान की खरीद की जावे व गेहूँ की तर्ज पर क वर्ग दलाल को धान पर आड़त मिले।
अतः ज्ञापन प्रेषित कर निवेदन है कि सरकार काश्तकारों व व्यापारियों की समस्याओं को सहानुभूति तरीका से लेकर इनका समाधान किया जावे। खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि आगामी सप्ताह के प्रथम कार्य दिवस सोमवार को उक्त समस्या के समाधान की प्रक्रिया आरम्भ कर दी जायेगी और व्यापारियों व किसानों को राहत दी जायेगी। इस मौके पर व्यापार मण्डल अध्यक्ष प्यारेलाल बंसल, फुडग्रेन मर्चेन्टस एसोसिएशन सचिव गुरजीवन सिंह, व्यापार संघ अध्यक्ष राजकुमार सोढ़ा, उपाध्यक्ष हरबंसलाल नागपाल, सहजीपुरा सरपंच संदीप सिंह सिद्धू, हरदेव सिंह मान व अन्य व्यापारी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।