किसानों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा

0
198

हनुमानगढ़। भारतीय जनता पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी को किसानों की विभिन्न समस्याओं के संबंध में भाजपा युवा मोर्चा पूर्व जिलाध्यक्ष देवेन्द्र पारीक के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि प्राकृतिक आपदा अंध ओलावृष्टि आदि से किसान के खेत में जो सरसों एवं गेहूं की फसल का कृषि क्षेत्र में जो बहुत भारी नुकसान हुआ है उसका जल्द से जल्द सर्वे करवाकर किसानों को ज्यादा से ज्यादा मुआवजा देकर उनके नुकसान की भरपाई की जाये। एस.जी.सी. (साउथ घगघर कैनाल) जो कि भाखड़ा परियोजना की नहर इसमें आईजीएनपी द्वारा सिंचाई हेतु पानी दिया जाता है जो कि नहरबंदी के दौरान भाखड़ा सिंचाई क्षेत्र होने के बावजूद आईजीएनपी नहर में बंदी होने की वजह से भाखड़ा क्षेत्र के किसानों को सिंचाई हेतु पानी नहीं मिल पा रहा है। जो कि भाखड़ा सिंचाई किसानों के साथ सरासर अन्याय है मुताबक समझौता जो पानी देना तय है वह नहीं दिये जाने से खरीफ की बिजाई प्रभावित होती है। इसका भाखड़ा सिंचाई क्षेत्र के किसानों को भारी खामयाजा भुगतना पड़ता है। अतः इसकी व्यवस्था प्रशासन सुचारू रूप से करे। नरमें एवं धान की बिजाई के लिए 8 घंटे बिजली की उपलब्धता। परपर बहाव क्षेत्र व हनुमानगढ़ जिले को राईस बैल्ट घोषित किया जाये। श्रीमान् जी उपरोक्त मांगे जो कि किसानों की है। इन मांगों को ध्यान में रखकर तुरन्त आवश्यक कार्यवाही की जाने का श्रम करें। इस मौके पर देवेन्द्र पारीक, कुलवंत सिंह प्रजापत, राजपाल सिंह सरां, पवन बेरीवाल व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।