किसानो की विभिन्न मांगो के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा

104

हनुमानगढ़। भारतीय किसान युनियन टिकैत जिला हनुमानगढ़ ने जिला कलेक्टर को किसानो की विभिन्न मांगो के सम्बन्ध में जिलाध्यक्ष रेशम सिंह माणुका के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि गत वर्ष नरमे की फसल को गुलाबी सुंडी द्वारा बहुत ज्यादा नुकसान किसानो को हुआ था जिस पर राज्य सरकार द्वारा 1125 करोड़ मुआवजे की घोषणा की थी लेकिन अभी तक किसी भी किसान को मुआवजा राशि नही दी गई आपसे निवेदन है कि इस समस्या को राज्य सरकार को अवगत करवा कर किसानो का मुआवजे की राशि दिलवाने, हनुमानगढ़ जिले में इस बार मुंगफली की बिजाई पुरे जिलो में किसानो द्वारा की गई है इसलिए हनुमानगढ़ जिले की सभी मंडियो में मुंगफली का खरीद केन्द्र शुरू किये जाये ताकि किसानो का मुंगफली बेचने में कोई समस्या ना आये.

मुंग की सरकारी खरीद 1 सितम्बर से शुरू की जावे, राइस बेल्ट होने के कारण इस क्षेत्र में धान की फसल अल्यधिक होती है जिसकी सरकारी खरीद भी 15 सितम्बर तक हर हाल में शुरू करवाने, सरकार द्वारा अपने चुनावी वायदे के अनुसार बाजरे की फसल को सरकारी दर पर खरीद करवाने का राज्य सरकार को प्रस्ताव भिजवाने, सरकार द्वारा ट्युबवेल कनेक्शनों के सम्बन्ध में एक योजना चलवाई जा रही है जिसमें 24 घण्टे में किसान को ट्युबवेल कनेक्शन दिया जाता है लेकिन हनुमानगढ़ जिले में विधुत विभाग द्वारा किसानों को कनेक्शन नही दिये जा रहे है जबकि राज्य के बाकी जिलो में कनेक्शन 24 घण्टे में प्रदान किये जाये, ट्युबवेल पर लगे ट्रांसफर्फामर जलने या खराब होने के बाद विधुत विभाग द्वारा बदले नही जा रहे है.

किसान विधुत विभाग के चक्कर लगाता रहता है उसकी कोई सुनवाई नही होती और उसकी फसल खराब हो जाती है साथ ही विद्युत मीटर खराब होने के बाद कई महीनो तक नहीं बदले जाते जिससे किसान को आर्थिक नुकसान उठाना पड रहा है, हनुमानगढ़ जिले में ट्युबवेलो पर विधुत सप्लाई केवल 2-3 घण्टे ही हो रही है जिससे किसानो की फसल खराब हो रही है और अभी चावल बिजाई का समय है जिसमें पानी की अल्यधिक आवश्यकता है। हनुमानगढ़ जिले में ट्युबवेलो पर विधुत सप्लाई केवल 2-3 घण्टे ही हो रही है जिससे किसानो की फसल खराब हो रही है और अभी चावल बिजाई का समय है जिसमें पानी की अल्यधिक आवश्यकता है। उपरोक्त मांगो के सम्बन्ध में स्थानीय स्तर व राज्य सरकार को भेज कर अतिशीघ्र निस्तारण करवाने की मांग की अन्यथा किसानो को मजबुरन आंदोलन की राह अपनानी पड़ेगी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष रेशम सिंह मानुंका, रायसाहब चाहर, बलविंदर सिंह, संदीप सिंह कंग, जाकिर हुसैन, गुरप्रीत सिंह बूटटर,वीर सिंह, गुरपयार सिंह, मोहनलाल, यादविंदर सिंह,गुरदास सिंह,जसकरण सिंह ,गुरपास सिंह, मनविंदर सिंह, गोरा सिंह सहित अन्य किसान मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।