हनुमानगढ़। डबलीवास मौलबी के ग्रामीणों ने गुरूवार को जिला कलक्टर को डबली वास मौलवी के वार्डन 11 के जोहड को खाली करवाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पिछले दो तीन दिन में आई भारी बरसात के कारण ग्रामीणों के घरों में पानी घुस गया जिससे ग्रामीणों के मकानों को नुकसान पुहंचा है। और सारे वार्ड की गलियों में पानी भर गया है। वार्ड नम्बर 11 में सरपंच के घर के सामनें एक जोहड़ है जिसको मिट्टी डाल कर भर दिया गया है जिससे वार्ड की पानी की निकासी नही हो पा रही हैं। इस बाबत्त सरपंच के पति से बात की तो उन्होंने बदतमीजी से बात की। इस जोहड़ को बन्द करने के लिये सरपंच व वार्ड पंच द्वारा लोगों से झूठे हस्ताक्षर करवा लिये गये अब वार्ड वासियों को बरसात में भारी परेशानी का समना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर वार्ड न 11 स्थित जोहड़ की पुनः खुदाई करके इसे पानी भरने लायक बनाया जावे ताकि वार्ड में बरसाती पानी की निकासी हो सके। इस मौके पर राकेश कुमार, गगनदीप, भोला सिंह, मुकेश, जसवंत सिंह, अशोक, भजनलाल व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।