जैन समाज के गौरव एव वरिष्ठ श्रावक डॉ पारस जैन को मिली धमकी के संबंध में ज्ञापन सौंपा

0
213

हनुमानगढ़ । संकल जैन समाज हनुमानगढ़ टाउन द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर सकल जैन समाज के गौरव एव वरिष्ठ श्रावक डॉ पारस जैन को मिली धमकी के संबंध में ज्ञापन सौंपा । इस मौके पर राजेंद्र वैद्य ने बताया सकल जैन समाज के गौरव एवं वरिष्ठ श्रावक डॉ पारस जैन जो कि शहर के वरिष्ठ चिकित्सक हैं। गत दिनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग द्वारा एक करोड रुपए  की फिरौती की मांग की गई, साथ ही जान से मारने की धमकी दी गई जिससे सकल जैन समाज सदमे में है । शहर के लिए यह बड़ी अशोभनीय हरकत है, जल्द ही फिरौती मांगने वाले को गिरफ्तार किया जाए और डॉक्टर पर्स जैन को व परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए ।

इस मौके पर जैन शेताम्बर तेरापंथी सभा, श्री शांतिनाथ जैन श्वेतांबर मंदिर, श्री वर्धमान श्वेताम्बर स्थानकवासी जैन सभा संस्था, 1008 शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर के सदस्य विनोद बाठिया, राजेंद्र वैद्य, संजय कुमार बांठिया, विजय कुमार बांठिया, संजीव कुमार बांठिया, धर्मचंद बांठिया ,बाबूलाल बांठिया, अनिल कुमार जैन, कुलदीप पटावरी, वीरेंद्र कुमार बोथरा, राजकुमार कोचर, अशोक चोरड़ीया, अंकुर बांठिया विद्याधर बोरड, प्रवीण दूगड़, जिनेंद्र कुमार जैन बेबी, राकेश गोठी, नरेंद्र कुमार जैन, जिनेंद्र कुमार जैन, सुरेंद्र कुमार  आदि उपस्थित थे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।