मनरेगा मजदूरो व मेटो की समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा

0
197

हनुमानगढ़। अखिल भारतीय खेत मजदूर युनियन हनुमानगढ़ ने गुरुवार को जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी को मनरेगा मजदूरो व मेटो की समस्याओं को लेकर व भूमिहिनो को जमीन देने हेतू ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ जिले में मनरेगा मजदूर व मेट अनेको समस्याओं को लेकर जूझ रहे है। लगभग ग्राम पंचायतो में काम बंद पड़ा जिसके कारण हजारों मजदूर काम से वंचित है जिसका नुकसान मजदूरो हो रहा है साथ पुरे 125 दिन भी नहीं होगे इसलिए तुरन्त मनरेगा काम शुरू किया जोए और लगातार जारी रहे और पुरी मजदूरी आऐ ओर मनरेगा मेटो को अनुभव प्रमाण पत्र सहित संविदा कर्मी घोषित किया जावे। मनरेगा को कार्यक्रम पर घोषितज सुविधाए उपलब्ध करवाई जावे। हनुमानगढ़ जिले में बड़ी संख्या में भूमिहिन लोग जो भूमि की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे है जिसके अन्तर्गत टिब्बी उपखण्ड पर पिछले कई दिनों से धरना चल रहा है एवं हनुमानगढ़ पीलीबंगा क्षेत्र के तमाम खेत मजदूर मांग करते हैं कि भूमिहिनों को जमीन दो यह उनका है.

राजस्थान अलोटमेंट अधिनियम में कहा कि राजस्थान सरकार किसी भी भूमिहिन को जमीन अलोट कर सकती है पूर्व में भी लाखों भूमिहिनों को भूमि आवंटित हुई है। इसलिए अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन ने भूमि नीलाम न करके गरीब भूमिहीनों को जमीनआवंटित करने की मांग की। इस मौके पर जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने कहा कि बंद पड़े नरेगा के कामों को जल्द से जल्द शुरू करेंगे और भूमिहीनों को जमीन देने की मांग राज्य सरकार तक पहुंच जाएंगे आज के प्रदर्शन में खेत मजदूर यूनियन के नेता रघुवीर सिंह वर्मा जिला महासचिव पहलाद मरुवा सरपंच बलदेव सिंह मक्कासर जीत सिंह वेद मक्कासर दारा सिंह बृजलाल स्वामी  आदि उपस्थित थे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।