राजस्थान खटीक समाज कल्याण बोर्ड के गठन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा

0
696
हनुमानगढ़। खटीक समाज संस्था द्वारा मंगलवार को जंक्शन जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को राजस्थान खटीक समाज कल्याण बोर्ड के गठन की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि आजादी के 75वें वर्ष के अवसर मुख्यमंत्री द्वारा सभी (समाज) के कल्याण की और ध्यान दिया जा रहा है। जिनमें विभिन्न बोर्डों निगमों की स्थापना की गई है तथा उसके प्रतिनिधियो को सता व संगठन में पहली बार भागीदारी दी गई है, खटीक समाज अभी तक इससे वचिंत रहा है खटीक समाज आर्थिक, सामाजिक, राजनैतिक क्षेत्र में अत्यंत पिछड़ा हुआ है। समाज के लोग अभी तक परम्परागत व पुश्तैनी कार्य जैसे भेड़-बकरी पालन इनका क्रय-विक्रय ऊन का क्रय-विक्रय गाय-भैंस पालन, मुर्गी पालन, मछली पालन, मधुमक्खी पालन, कबाड़ी का कार्य, कपडा फेरी. मोटरसाईकिल रिपेयरिंग, गैस चुल्हा स्टावे रिपेयरिंग, चमडे का कार्य, मीट का कार्य, व मजदूरी मिस्त्री, खेती बाड़ी बाल मोर पंख का क्रय विक्रय, कपड़ा गलीचा नगदा निर्माण आदि का कार्य करते है तथा आदि लघु उद्योगो द्वारा अपने परिवार का भरण पोषण करते है। उपरोक्त समस्त कार्य अत्यंत अल्प आय के है जिससे परिवार का पूर्ण रूप से भरण पोषण नहीं हो पाता सरकारी नौकरियों में समाज के लोगों का न्यूनतम है।
शिक्षा के अभाव में हमारा समाज पूर्ण रूप से राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ से अभी तक कोसो दूर है। राज्य सरकार द्वारा आर्थिक रूप से पिछड़े हुये समाजो के आर्थिक सुधार करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें विशेष रूप से केस कला बोर्ड, माटी कला बोर्ड (कुम्भंकार बोर्ड), राजस्थान राज्य के रजक (धोबी कल्याण बोर्ड), कल्याण बोर्ड, देवनारायण कल्याण बोर्ड, महात्मा ज्योतिबा फुले बोर्ड आदि है। हम भी राज्य सरकार से यह अनुरोध करते हैं कि खटीक समाज का भी कल्याण बोर्ड का गठन किया जाये जिससे हमारा समाज भी राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उठा सके समाज के कल्याण व उत्थान हेतु राजस्थान खटीक समाज कल्याण बोर्ड का गठन किया जाना आवश्यक है ताकि खटीक समाज के बेरोजगारों को जो राजस्थान के सभा जिलो में काफी तादाद में निवास करते हैं। उनको अपने पुशतनी कार्य के अलावा अन्य कार्यो हेतू प्रेरित किया जा सके तथा बैंकों के माध्यम से व राज्य सरकार के सहायोग से उन्हें रोजगार दिया जा सके।
राजस्थान खटीक समाज कल्याण बोर्ड इसका माध्यम बन सकेगा। खटीक समाज संस्था ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर खटीक समाज कल्याण बोर्ड के गठन की मांग की है। इस मौके पर सायर मल दायमा, नाहर सिंह चावला, श्याम लाल पंवार, राज कुमार बागोरिया एडवोकेट ,जय सिंह दायमा, एडवोकेट विकास बडगुजर, एडवोकेट संदीप चावला, ओम प्रकाश दायमा, निर्मल छींदवाल, किशन बसवाल, बजरंग बसवल अन्य समाज के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।