केवट कल्याण बोर्ड के गठन करवाने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन

0
281

संवाददाता शाहपुरा – शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा उपखंड कार्यालय पर सोमवार को राजस्थान कहार, कीर,केवट,भोई,मेहरा,कश्यप समाज आरक्षण संघर्ष समिति के तत्वाधान में मुख्यमंत्री के नाम 11 सूत्री मांग रखते हुए बोर्ड गठित करने की मांग की जानकारी के अनुसार देबी लाल कहार ने बताया कि केवट कल्याण बोर्ड का गठन करने तथा राजस्थान में कहार समाज की लगभग 30 लाख की जनसंख्या है,जिन्हें विभिन्न नामों से जाना जाता है,जैसे कहार, कीर, केवट ,भोई, मेहरा, कश्यप, धीवर, निषाद ,मांझी, मल्लाह आदि नामों से जाना जाता है,इसी और 11सुत्रीय मांगों को लेकर कहार समाज के लोगो ने उपखंड कार्यालय पर पहुंचकर नारे बाजी कर मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। श्री राम मंदिर उदयभान गेट पर एकत्रित होकर रैली निकाल कर एसडीएम कार्यालय पहुंचे। इस दौरान प्रदेश महामंत्री रामलाल उर्फ रामजी मेट प्रदेश कोषाध्यक्ष राजू कहार जिलाध्यक्ष राजू लाल कहार तहसील अध्यक्ष दुर्गा लाल कहार तहसील कोषाध्यक्ष राजू साजन,राजू बगरवार प्रेम कहार,राजू,भंवरलाल,लक्ष्मण पटेल, गोपाल,लादू,बरदू, छगना,रामलाल,कल्याण,लादू, मोडू,दयाराम,किशन,छोटू, रतन, महावीर, छीतर, मोहन, ऊर्जन,रामदेव,गोपाल कहार नंद लाल,भेरू,सोहन,बबलू,महेंद्र, रामा कहार सहित रामपुरा, ढिकोला,मुशी,बनेड़ा,कल्याणपुरा,कनेछन,से समस्त समाज के आस पास के ग्रामीण सम्मिलित हुए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।