गैंगरेप के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
123

हनुमानगढ़। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर जेएनवीयू पुराना परिसर में गैंगरेप के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने व डिसीपी अमृता दुहन जी के बिना तथ्य आरोपियों को एबीवीपी से जोड़ने के वक्तव्य का खंडन करने बाबत विभाग संयोजक शंशाक वालिया व जिला संयोजक अभिषेक शर्मा के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि 15 जुलाई की रात जेएनवीयू जोधपुर के पुराना परिसर में हॉकी ग्राउंड में नाबालिग बहन के साथ गैंगरेप की घटना का एबीवीपी सख्त विरोध करती है तथा आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग करती है। राजस्थान में कांग्रेस नेतृत्व वाली राज्य सरकार द्वारा परिसरों की सुरक्षा को पूरी तरह अनदेखा किया गया.

जबकि इस संदर्भ में बार-बार मांग की जा रही थी। राजस्थान में कानून व्यवस्था की स्थिति दिन-प्रतिदिन बद से बदतर होती जा रही है, प्रदेश सरकार की अक्षमता के कारण राज्य में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। राजस्थान में कानून व्यवस्था की जर्जर स्थिति की अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कड़ी भर्त्सना करती है। राजस्थान में यह चुनावी वर्ष है, इस कारण गहलोत सरकार पुलिस सहित विभिन्न राज्य मशीनरी का उपयोग अपनी अक्षमता को छिपाने के लिए कर रही है। जोधपुर गैंगरेप घटना में राज्य सरकार द्वारा घटना को रोकने में सरकार की विफलताओं को छिपाने के लिए कुछ मीडिया समूहों का सहारा लेकर घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद डिसीपी अमृता दुहन द्वारा बिना तथ्य ।ठटच् से आरोपियों का संबंध बताने की निंदा करते है, क्योंकि आरोपी ना तो दायित्व धारी है, ना ही उनमें से कोई भी आरोपी एबीवीपी का सदस्य है। ऐसे छात्रों की पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ही जानकारी मीडिया के समक्ष रखनी चाहिये।

अमृता दुहन अपने बयान खंडन करें अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूरे प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन करेगी। इस मौके पर विभाग संयोजक शशांक वालिया, जिला संयोजक अभिषेक शर्मा, जंक्शन नगर मंत्री चरणजीत सिंह, टाउन नगर मंत्री अभिषेक, सह मंत्री जीत , विजेंद्र ,नरेंद्र ,अरविंद , सुमित सिहाग, जगदीश परिहार, कुलदीप नरूका, अनुराग चौधरी, राहुल मंडन, महेश, संजय कुमार, बब्बू, निश्चल शर्मा, कृष्ण, रविंद्र समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।