हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ द्वारा बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी हनुमानगढ़ को दूध सप्लाई करने वालो के दूध की जांच करने बाबत जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ जिले में साइकिल व मोटरसाईकिलों में काफी बड़ी संख्या में दूध सप्लाई किया जाता है। परिषद को विश्वस्त सूत्रो से ज्ञात हुआ है कि इसमें कई दूध वाले कैमिकल युक्त दूध सप्लाई कर रहे हैं तथा कुछ लोग दूध में पानी मिल रहे हैं तथा क्रीम निकलवाते हैं जिससे आमजन के स्वास्थ्य के साथ बड़ा खिलवाड़ रहा है। परिषद ने सीएमएचओ को ज्ञापन देकर व्यक्तिगत रूचि लेकर एक महीने के लिए दूध की जांच का अभियान चलाकर प्रत्येक साईकिल/मोटरसाईकिल पर दूध सप्लाई करने वालो के दूध की जांच करवायें व दोषियों को उनके कृत्य की सजा दिलवायें। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन, कुरडाराम, राम अरोड़ा, दिनेश शर्मा, आदित्य वर्मा, गोविंद वर्मा सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।