अवैध मोबाइल आटा चक्की के विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
367

हनुमानगढ़। जनता आटा चक्की एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेश दिनांक 11.03.2022 की पालना सुनिश्चित करने बाबत एवं अवैध मोबाइल आटा चक्की के विरुद्ध राजस्थान उच्च न्यायालय के आदेशानुसार आवश्यक कानूनी कार्यवाही करने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जनता आटा चक्की एसोसिएशन द्वारा जिले में अवैध रूप से संचालित होने वाली अवैध मोबाइल आटा चक्की के विरुद्ध राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में एसबी सिविल रिट पैटीशन नं 11006/ 2018 जनता आटा चक्की एसोसियेशन बनाम राजस्थान राज्य व अन्य दायर की थी। जिसका निस्तारण करते हुए माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा अपने आदेश दिनांक 11.03.2022 को पारित करते हुए राजस्थान सरकार, यातायात विभाग एवं पुलिस विभाग को अवैध रूप से संचालित हो रही अवैध मोबाइल आटा चक्कियों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। आदेश दिनांक 11.03.2022 की प्रति जिला कलेक्टर को सौंपी गई। ज्ञापन में मांग की गई कि माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेश दिनांक 11.03.2022 की पालना सुनिश्चित की जावे व जिले में संचालित अवैध मोबाइल आटा चक्कियों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्यवाही की जावे एवं उनका संचालन तुरन्त प्रभाव से रोका जावे और माननीय उच्च न्यायालय जोधपुर के आदेश की पालना सुनिश्चित की जाये। इस मौके पर अध्यक्ष मक्खन सिंह, महामंत्री प्रदीप कुमार, नरेश कुमार, मनोज कुमार, रणवीर सिंह, महेंद्र कुमार, दर्शन सिंह, रंजीत सिंह,  पूर्ण सिंह, रघुवीर, मनोज शर्मा, रमेश पारीक, चंद्रपाल व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।