14 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में

0
145

हनुमानगढ़। विश्व हिन्दू परिषद बजरंग दल ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर गांव डबलीराठान में 14 वर्षीय नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में मुख्य साजिशकर्ता व थानाधिकारी पुलिस थाना सदर हनुमानगढ़ के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विहिप बजरंग दल के प्रांत सहसंयोजक आशीष पारीक ने बताया कि गत् सप्ताह गांव डबलीराठान में दिन दिहाड़े नाबालिग लड़की का अपहरण हो गया था, जिसको पुलिस द्वारा अजमेर से बरामद किया गया। जिसके पश्चात समस्त घटनाक्रम की पड़ताल किये जाने पर संज्ञान में आया है कि नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले साजिशकर्ता अब्दुल खलीफ उर्फ बाला खान के थानाधिकारी पुलिस थाना सदर हनुमानगढ के साथ घनिष्ठ पारिवारिक सम्बन्ध है। जिसके कारण इस मामले में मुख्य आरोपी के पिता सजबार खान को अपहरण होने के तुरन्त बाद बुलाकर बिना कोई पूछताछ किये बाला खान की जिम्मेवारी पर तुरन्त पुलिस चौकी डबलीराठान से फरार करवा दिया। उसके बाद 4 बजे तक थानाधिकारी लखवीर सिंह, हैड कॉन्सटेबल मदनलाल ने नाबालिग की तलाश करने हेतु कोई कार्यवाही नहीं की, ना ही कोई नाकाबन्दी करवाई व उच्च अधिकारीयों को भी इस घटनाक्रम की कोई सूचना नहीं दी गई।

जिसकी वजह से आरोपी नाबालिग लड़की को अजमेर तक ले जाने में सफल हो गये। बाला खान व उसके परिवार के पाकिस्तानी आतंकवादीयों से सम्बन्ध है तथा पंजाब व हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर को बाला खान अपने पास पनाह देता है। बाला खान गावं डबलीराठान व आस पास के क्षेत्र के सभी अपराधियों का मुख्य सरंगना है, जो आये दिन नये-नये हथियारों का शक्ति प्रदर्शन करता रहता है, जिसके कुछ फोटोग्राफ प्रार्थना पत्र के साथ संलग्न है। बाला खान व इसके परिवार ने कई बार थानाधिकारी लखवीर सिंह के सामने भी वैद्य व अवैध हथियारों का प्रदर्शन किया है. जिसके खिलाफ थानाधिकारी लखवीर सिंह द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। मुलजिम बाला खान लड़कीयों से छेड़छाड़ करने वाले, नशा तस्करी करने वाले व जानी नुकसान पहुंचाने वाले बदमाश प्रवृति के लोगों को छुड़वाने में मुख्य भूमिका निभाता है। श्रीगंगानगर के फर्जी हथियार लाईसेंस बनाने में भी इसका नाम आ चुका है। गत वर्ष जो अब्दुल सतार पाकिस्तानी खुफिया एजेन्ट का काम करता पकड़ा गया। बाला खाना के परिवार का ही सदस्य हैं। मुलजिम बाला खान के पास तीन गाड़ीया है, जिनके शीशे काले है व सभी गाडीया एक ही नम्बर की है। बाला खान नशा तस्करी, गैंगस्टरों, पाकिस्तान से आने वाले संदिग्ध लोगों को पनाह देकर व उन्हें हर सुविधा उपलब्ध करवाता है।

अब मुलजिम बाला खान द्वारा अपहरण कर ले जाई. गई नाबालिग लड़की का एक वीडियो वायरल किया है व गांव के लोगों को कह रहा है कि लड़की अपनी मर्जी से गई है व जिन लड़कों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, मैं उनका बाल भी बांका नहीं होने दूंगा व बहुत जल्दी उन्हें छुड़वाकर ले आउंगा। बाला खान गांव डबलीराठान में नाबालिग लड़की के अपहरण करने का मुख्य साजिशकर्ता है, जिसे उक्त प्रकरण में मुलजिमान का सहयोग करने के सम्बंध में जांच कर गिरफ्तार किया जाना न्यायहित में अतिआवश्यक है। थानाधिकारी लखवीर सिंह भी बाला खान का पूरा सहयोग कर रहा है व इस प्रार्थना पत्र के प्रस्तुत होने की जानकारी मिलने पर थानाधिकारी शिकायतकर्ता को किसी झूठे मुकदमे में फसाकर ना पूरा होने वाला नुकसान पहुंचा सकता है अथवा बाला खान के जरिए गांव में साम्प्रदायिक हिंसा फैलाकर दंगे इत्यादि करवाकर शांन्ति व्यवस्था बिगाड़ सकता है। इसलिए थानाधिकारी लखवीर सिंह का स्थानान्तरण अन्यत्र कहीं किया जाना व बाला खान के घर व अन्य ठिकानों पर रेड मारकर अवैध हाथियारों को बरामद किया जाना न्यायहित में आवश्यक है। विहिप बजरंग दल ने उक्त परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए अपने विश्वाससूत्रों से उक्त तथ्यों की जाच करवाई जाकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जावे। इस मौके पर जसविंदर सुमल, छगन सोनी , आसाराम बड़गुज़र , मुकेश भाम्भू, राजकुमार चीलाना,महेंद्र सारस्वत, हरीश सोनी, सुखविंदर, बाबा तलविंदर सिंह , बाबा लखविन्द्र सिंह, ज़ेपी सोनी, ताराचंद ,दीपक, मनदीप, कौर सिंह, बिट्टू व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।