स्थानान्तरण किये गये चिकित्सक का स्थानातरण रुकवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

0
120

हनुमानगढ़। गांव जोड़किया के ग्रामीणों ने मंगलवार को अतिरिक्त जिला कल्क्टर को ज्ञापन देकर जोड़किया उप स्वास्थ्य केन्द्र में स्थाई चिकित्सक व स्थानान्तरण किये गये चिकित्सक का स्थानातरण रुकवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मिशन, राजस्थान सरकार, जयपुर के आदेश क्रमका 274 दिनांक 22.02. 2024 के क्रम संख्या 460 पर रमना देवी सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) का स्थान्तरण स्वास्थ्य केन्द्र जोड़किया हनुमानगढ से ए.एस.सी. एस.एच. सी. पोथिवाड़ा आनन्दपुरी जिला बासवाड़ा किया गया है। पूर्व मे रमना देवी के आने से पहले दो साल तक चिकित्सा स्वास्थय केन्द्र बंद पड़ा रहा था और अब रमना देवी के स्थानातरण होने के बाद फिर से उप स्वास्थय केन्द्र सेवाविहिन हो चुका है जिससे ग्रामीणों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि उक्त पद पर रमना देवी 2 वर्ष से उपस्वास्थ्य केन्द्र पर किये गये कार्य से ग्रामीण सन्तुष्ट है, इनके जाने के बाद यह उप स्वास्थ्य केन्द्र मे स्वास्थ्य सम्बन्धी सेवाओ मे ग्रामीणो को परेशान होना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने अतिरिक्त जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर रमना देवी का स्थानान्तरण रदद् करने की मांग की। इस मौके पर सीता, कल्पना, नीतू, गमला, मीरा, सुनीता, कलावती, गीता व अन्य गांव की महिलाएं मौजूद थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।