आर्ट पेंटिंग के नाम से हो रही घपलेबाजी को रोकने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

0
88
हनुमानगढ़। आम आदमी पार्टी हनुमानगढ़ ने जिला कलक्टर को आंगनबाड़ियों में होने वाली आर्ट पेंटिंग के नाम से हो रही घपलेबाजी को रोकने के संबंध में निवर्तमान जिलासमन्वयक राजवीर माली के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ जिले में विभिन्न विभागों द्वारा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य से संबंधित वॉल पेटिंग के ठेके दिये जाते रहे है एवं निरंतर कार्य चल रहे है। वर्तमान में एक कार्य जिला परिषद् हनुमानगढ़ द्वारा आंगनबाड़ियों की साज सज्जा हेतु वॉल पेंटिंग, चित्रांकन का कार्य करवाया जा रहा है, जिसका कार्यादेश व किया जाने वाला कार्य प्रशासनिक आंगनबाड़ी केन्द्रों में आर्ट पेटिंग का कार्य जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद् हनुमानगढ़ के आदेश 10071 दिनांक 24.11.2022 की पालना में अनुमोदित फर्म शिव शक्ति ट्रेडिंग कम्पनी, झुंझनू की स्वीकृति दरों पर ग्राम पंचायतों के द्वारा मॉडल आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने के लिये निर्देशित किया गया है और भुगतान भी ग्राम पंचायतों द्वारा करवाया जाना तय किया गया है। उक्त फर्म के द्वारा जो कार्य करवाया जा रहा है. यह लगभग 40/- रूपये प्रति वर्गफीट हिसाब से बिल बनाये जा रहे है, जिससे एक आगंनबाड़ी पर मात्र पेटिंग करवाने का खर्च 1,25,000/- रूपये पड़ रहा है, जबकि यही कार्य वर्ष 2022 के मई व जून माह में ् जिला कलेक्टर श्रीगंगानगर में 35,000-40,000 रूपये में प्रत्येक ग्राम पंचायत में पूर्ण करवाया गया था।
जिला कार्यकारी अधिकारी हनुमानगढ़ द्वारा मैसर्स शिव शक्ति ट्रेडिंग कम्पनी झुंझनू को अनुमोदित किया हुआ है जो यह फर्म प्रत्येक ग्राम पंचायत में 8-9 रूपये प्रति वर्गफुट पेंटरों से करवाया जा रहा है। उक्त फर्म ने अधिकारियों से मिलीभगत कर उच्चतम दर पर कार्य को लेकर ग्राम पंचायतों पर प्रशासनिक दबाव से भुगतान करवाया जा रहा है। जिला हनुमानगढ़ में करीब 1200 आंगनवाडियों पर 15,00,00,000/- रूपये पड़ेगें, जबकि यही कार्य प्रत्येक आंगनबाड़ी में 50,000/- रूपये में किया जा सकता है, जिसमें मात्र 6,00,00,000/- रूपये की लागत आयेगी। इस प्रकार सरकार द्वारा 9,00,00,000/- रूपये जिला परिषद् द्वारा मासूम बच्चों के नाम से गवन किया जा रहा है जिस पर विशेष जांच की आवश्यकता है। जिला परिषद् द्वारा उक्त कार्य आर्ट पेटिंग के नाम से जारी किया गया है, वह कार्य आर्ट पेंटिंग से संबंधित नहीं है। छोटे मासूम बच्चों के लिये आर्ट पेटिंग से संबंधित कोई कार्य नहीं करवाया जा रहा है, क्योंकि मासूम बच्चों को कार्टूनिस्ट पेटिंग ही समझाई जा सकती है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।