हनुमानगढ़। भारतीय ट्रेड यूनियन केंद्र सीटू जिला कमेटी हनुमानगढ़ के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं सहित हजारों मजदूरों ने फसलों की समर्थन मूल्य पर खरीद शुरू करने व अन्य मांगों को लेकर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन सौंपा सुबह से ही हजारों मजदूर लाल चौक पर इकट्ठा होना शुरू हो गए और वहां से जुलूस के रूप में जिला कलेक्टर कार्यालय की तरफ मार्च करते हुए कुच किया सुरक्षा की दृष्टि से जिला कलेक्टर के गेट पर तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा मजदूरों को गेट पर रोकने का प्रयास किया इससे गुस्साए लोगों ने बीच सड़क पर ही आम सभा शुरू कर दी सभा को संबोधित करते हुए सीटू प्रदेश उपाध्यक्ष कॉमरेड रामेश्वर वर्मा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार लगातार मजदूरों की अनदेखी कर रही है गत वर्ष भी गेहूं सरसों की खरीद के लिए केंद्र खोले थे लेकिन खरीद पर लगाई गई जटिल प्रकियाओ को किसान पूरा नहीं कर सके जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ और उन्हें अपना गेहूं कम दामों पर देना पड़ा और एफसीआई अनाज मंडियों में काम करने वाले हजारों मजदूरो को मजदूरी से हाथ धोना पड़ा जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता सीटू जिला अध्यक्ष कॉमरेड आत्मा सिंह ने कहा कि इस वर्ष भी 2023 2024 मैं राज्य सरकार ने 18 केंद्र खरीद के लिए स्वीकृत किए हैं परंतु ऑनलाइन प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए सरकार ने कोई कदम नहीं उठाए उन्होंने कहा कि हमारे जिले में छोटे किसान जमीन ठेके पर लेकर कास्त करते हैं.
इस कारण उनके नाम पर गिरदावरी रिपोर्ट भी जारी नहीं होती यही वजह है कि ज्यादातर किसान ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी नहीं करवा पाते इस बाबत लगातार किसान मजदूर संगठनों के लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन सरकार इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रही सीटू जिला महामंत्री कॉमरेड शेर सिंह शाक्य ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर शीघ्र ही फसलों की सरकारी खरीद शुरू नहीं हुई तो पूरे हनुमानगढ़ जिले का एक एक मजदूर अनाज मंडियों व एफसीआई के गोदामों का काम बंद रखकर सड़कों पर उतरकर संघर्ष करेगा जिसकी सारी जिम्मेवारी प्रशासन और राज्य सरकार की होगी आज के प्रदर्शन की मुख्य मांगे रबी सीजन वर्ष 2023 24 की तमाम कृषि जिंसों की समर्थन मूल्य पर खरीद की जावे गेहूं की खरीद पर ₹500 प्रति क्विंटल बोनस दिया जावे.
जिंसों को अनाज मंडियों में डेरी कर मंडियों में ही बोली लगाई जावे सरकार द्वारा खरीदी गई जिंसों को सरकार के आर एस डब्ल्यू सी सीडब्ल्यूसी और एफसीआई के गोदामों में ही लगाया जावे इनके भरने के बाद ही प्राइवेट गोदामों में लगाया जाए जिंसों की भराई सफाई झराई तुलाई का कार्य मंडी में ही अनाज मंडियों के मजदूरों से करवाया जावे हनुमानगढ़ टाउन में एफसीआई के गोदाम का रास्ता नगर परिषद द्वारा बंद कर दिया गया है जिसमें करीब 15 लाख से ज्यादा थैले लगते हैं इसे तुरंत प्रभाव से खुलवाया जाए सरकारी खरीद पर जन आधार कार्ड की अनिवार्यता समाप्त की जाए और ठेके पर कष्ट करने वाले किसानों के नाम से ही गिरदावरी की जाए और ऑनलाइन प्रक्रिया को सरल बनाया जाए हर शहर की मंडियों का माल शहर के गोदामों में ही लगाया जाए बाई रोड पर रोक लगाई जाए 1 अप्रैल से खरीद शुरू की जाए और बारदाने की आपूर्ति समय रहते की जाए वर्तमान में तापमान में हो रही अप्रत्याशित बढ़ोतरी से गेहूं के पकाऊ पर प्रभाव पड़ रहा है जिससे गेहूं के दाने का साइज प्रभावित होता है.
अतः मापदंड में ढील दी जाए आज की सभा को माकपा जिला सचिव कॉमरेड रघुवीर सिंह वर्मा, कॉमरेड चंद्रकला वर्मा कॉमरेड मनीराम मेघवाल कॉमरेड सुरेंद्र शर्मा कॉमरेड सर्वजीत कौर मक्कासर सरपंच बलदेव सिंह कॉमरेड जसविंदर सिंह टिब्बी कॉमरेड रामचंद्र संगरिया कॉमरेड शिव भगवान विश्नोई कॉमरेड मोहन लोहरा, एसएफआई तहसील सचिव कॉमरेड यश चलाना कॉमरेड गोपाल विश्नोई ने भी संबोधित किया इस मौके पर कॉमरेड आमिर खान कॉमरेड अमित कुमार कॉमरेड रणजीत सिंह कॉमरेड मुकद्दर अली कॉमरेड गुरनायाब सिंह कॉमरेड मलकीत सिंह कॉमरेड संजय कुमार कॉमरेड राजकुमार कॉमरेड अश्विनी नंदा कॉमरेड मेजर सिंह कॉमरेड बसंत सिंह कॉमरेड ओम स्वामी कॉमरेड हरजी वर्मा कॉमरेड बबलू रावतसर, कॉमरेड युसूफ खान, कॉमरेड प्रह्लाद सिंह नोहर कॉमरेड कुलदीप सिंह कॉमरेड मखन सिंह कॉमरेड महेंद्र सिंह कॉमरेड शेर सिंह पीलीबंगा कॉमरेड मुंशा सिंह और हजारों की संख्या में सीटू से संबंधित संगठनों के कार्यकर्ता और मजदूर मौजूद थे
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।