आगनबाड़ी कर्मचारियों की समस्या के समाधान बाबत ज्ञापन सौंपा

112

हनुमानगढ़। ऑगनबाड़ी कर्मचारी संघ जिला हनुमानगढ़ द्वारा गुरूवार को जिला कलैक्ट्रैट पर प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री, राजस्थान सरकार के नाम जिला कलेक्टर को अध्यक्ष सुनीता चौधरी व जिलामंत्री दीपिका शर्मा के नेतृत्व में आगनबाड़ी कर्मचारियों की समस्या के समाधान बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि विगत 4 माह से केंद्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला मानदेय आज दिनाँक तक नहीं मिला है, पूर्व में आंगनवाड़ी में देय राज्य एवं केंद्र सरकार का मानदेय एक साथ दिया जाता था परंतु विगत कुछ समय चुनाव पूर्व से अलग-अलग दिया जा रहा है जबकि राजस्थान को छोड़कर संपूर्ण भारतवर्ष में एक साथ मानदेय दिया जाता है, भाजपा सरकार द्वारा चुनाव पूर्व घोषणा कि थी आंगनबाड़ी में कार्यरत संविदा कर्मियों का मानदेय बढ़ाएंगे, परंतु 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई अतः 18,000 प्रतिमाह मानदेय दिलाया जाए, सेवानिवृत होने पर ग्रेजुयटी के रूप में 3 लाख रुपए एवं 5000 प्रतिमाह पेंशन दिया जाए, महिला पर्यवेक्षक के पद पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को 50 प्रतिशत पदों को पूर्व की भांति हायर सेकेंडरी योग्यता मानते हुए पदोन्नति से भरा जाये। आगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर उक्त मांगों का जल्द से जल्द निस्तारण करवाने की मांग की है अन्यथा समस्त कर्मचारी एकजुट होकर आन्दोलन उग्र करेगे। इस मौके पर सुनीता चौधरी, दीपिका शर्मा, रीटा रानी, कुलदीप कौर, सुनीता, बेअंत कौर, सुनीता वर्मा, जसविन्द्र कौर, सुखपाल, रेखा, सरिता, बिमला, रेनू, उषा, लीलावंती, सरबती, पिंकी रानी, छिन्द्रपाल कौर व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।