हनुमानगढ़। अखिल भारतीय किसान सभा हनुमानगढ़ के नेतृत्व में सोमवार को जंक्शन जिला कलैट्रैट पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किसानों की मुख्य मांगों के निस्तारण के संबंध में मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलक्टर कपिल यादव को तहसील संयोजक सुरेन्द्र शर्मा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। किसान नेता सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि कांग्रेस ने सत्ता में आने से पूर्व किसानों को सम्पूर्ण कर्जा माफी के सपने दिखाकर सत्ता में आई थी, परन्तु सत्ता के नशे में चूर होकर किसानों के साथ किये गये वायदों को भूल चुकी है।
इसी के साथ न्यूनतम सर्मथन मूल्य पर किसानों की सभी फाईले सरकारी खरीद की गारंटी दी जाये, स्वामीनाथ आयोग की रिपोर्ट लागू की जाये, भारतमाला 754 के व रीकों क्षेत्र कोहला में किसानों की जमीन का मुआवजा बाजार भाव के अनुसार दिया जाये, इंदिरा गांधी नहर परियोजना के प्रथम चरण में चार समूह बनाकर दो समूह चलाये जाये ताकि भाखड़ा कीनहरों को 1800 क्यसूक पानी दिया जा सके। कामरेड़ रघुवीर वर्मा ने बताया कि वर्तमान में बीटी नरमें के उपयोग के बावजूद भी नरमे में गुलाबी सुड़ी का प्रकोप भंयकर रूप से है, जिसका तुरन्त प्रभाव से स्पैशल गिरदावरी करवाकर किसानों को तुरन्त प्रभाव से मुआवजा दिलवाये जाये जिससे किसानों को राहत मिल से।
किसानों ने चेतावनी दी है कि अगर आगामी एक सप्ताह में उक्त मांगों का निस्तारण नही किया गया तो किसान अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूुर होगे। इस मौके पर रामेश्वर वर्मा, दलीप छिम्पा, उग्रसैन भादू, गुरप्रीत मान, अवतार सिंह बराड़, बहादुर सिंह चौहान, शेर सिंह शाक्य, महेन्द्र बिजारणिया, ओम स्वामी, मनीराम चाहर, कृपाराम, राधेश्याम, राजेन्द्र चाहर, बीरबल दास , मोहन लोहरा, पालाराम पूनिया, प्रेम नाई, करणवीर, वेद मक्कासर सहित अन्य किसान मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।