डिग्गी निर्माण के कार्य की पुन प्रारम्भ करवाए जाने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
34

हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत जाखड़ावाली के ग्रामीणों ने मंगलवार को जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर चक 2 जेडब्लयू में डिग्गी निर्माण के कार्य की पुन प्रारम्भ करवाए जाने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत जाखड़ांवाली के चक दो जेडब्ल्यू स्थित वाटर वर्क्क्स से एक जे डब्ल्यू व 33 एनडीआर की ढाणियों के लिए सरकार की जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल पाइपलाइन डाली जानी थी। जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग ‌द्वारा उक्त ढाणियों व चक में पेयजल पाइपलाइन बिछा दी गई। लेकिन एक ही परिवार के सदस्यों द्वारा वॉटरवर्क्स से जोड़ने वाली पाइप लाइन का स्टोरेज कम होने का हवाला देते हुए पाइप लाइन के मिलान का विरोध करते हुए रुकवा दिया गया। तत्पश्चात ग्राम पंचायत द्वारा आबादी क्षेत्र में पंचायत की भूमि को राजकीय नियमों के अनुरूप जन स्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग को स्टोरेज निर्माण के लिए उपलब्ध करवा दिया। लेकिन पहले से विरोध कर रहे हैं उन्हीं ग्रामीणों ‌द्वारा उक्त भूमि को जोहड़ की भूमि बताकर पुनः विरोध कर दिया तथा आप मुख्य कार्यकारी अधिकारी के समक्ष झूठे दस्तावेज पेश कर डिग्गी निर्माण कर रहे कार्य को रुकवा दिया।

जबकि उन्ही ग्रामीणों ‌द्वारा वर्ष 2024-25 के लिये जोहड़ की पानी बारी को छोटू राम पुत्र बनवारी लाल जाट को 30000/- रूपये में बेचान किया जा चुका है उनके द्वारा विवाद करने के पश्चात वहाँ जोहड खोट कर वाटर वक्स की डिगी से अवैध तरीके से पानी डाला गया है। ग्रामीणों ने जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन देकर सरकार की महत्वपूर्ण योजना के तहत चक व ढाणियों में रहने वाले लोगी को पेयजल व्यवस्था उपलब्ध करवाने के उ‌द्देश्य से पेयजल स्टोरेज को लेकर जनस्वास्थ्य अभियांत्रिक विभाग ‌द्वारा करवाई जाए रहे डिग्गी निर्माण के कार्य को पुनः प्रारंभ करवाया जाए। ज्ञात रहे कि ग्राम पंचायत द्वारा जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को उपलब्ध करवाई गई भूमि के संबंध में वि‌द्यालय प्रबंधन ‌द्वारा पहले से ही उनकी भूमि नहीं होने की रिपोर्ट दी जा चुकी है वहीं विकास अधिकारी की ओर से गठित जांच कमेटी द्वारा भी जोहड़ पायतन से संबंध किसी तरह के दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के सम्बन्ध में उसकी रिपोर्ट प्रेषित की जा चुकी है।  इस मौके पर जिला परिषद डायरेक्टर मनीष मक्कासर, सरपंच ताराचंद शर्मा, सरपंच रामविलास चौयल, अजय, शिवराज गोदारा, बृजलाल गोदारा, रघुवीर, दयाराम, दलीप, बीरबलराम, सुनील कुमार, हनुमान प्रसाद, हरि सिंह, लालचंद, भूराराम, छाटूराम संतराम लालचंद, मांगीलाल व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।