हनुमानगढ़। ग्राम पंचायत किशनपुरा दिखनादा के ग्रामीणों ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर किशनपुरा दिखनादा के वार्ड न. 01 मे आबादी भुमि में अवैध तरिके से लगे तीन टावर हटाकर गांव की आबादी से बाहर निश्चित दूरी पर लगवाने के सम्बधं मे ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत किशनपुरा दिखनादा के वार्ड न 01 में एक ही जगह 3 टावर लगे हुए है, 2 टावर आबादी भुमि मे, 1 टावर आबादी भुमि की फिरनी के साथ लगती कृषि भुमि में लगा हुआ है। टावर कम्पनी द्वारा टावर आस पडौस के लोगो की बिना सहमति व ग्राम पंचायत से बिना एनओसी के ही टावर लगा दिये गये।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि टावर कंपनी द्वारा नियमो को ताक पर रखकर सभी कानून व नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए आबादी क्षेत्र के नजदीक तीनो टावर लगाए है, ओर दिनों 500 मीटर के मध्य लगे हुए है। इनके आसपास घनी आबादी बसी हुई है, इन टावरो का रेडियेशन बहुत अधिक है रेडियेशन के दुष्प्रभाव के कारण इस मोहल्ले मे मनुष्यो मे कैंसर जैसी गम्भीर बिमारीया फैल रही है, पशुओ मे बाझपन जैसी अनेक बिमारीया फैल रही है साथ लगते घरो मे पशुओ पर बहुत बुरा प्रभाव पड रहा है। एक ही जगह 3 टावर होने के कारण मनुष्यो, पशुओं, पक्षियो व वातावरण पर बहुत ही दुष्प्रभाव पड रहा है। उन्होंने कहा कि इन टावरों के नजदीक रोजाना एक से दो पक्षी भी मृत पाए जा रहे है।
ग्रामीणों ने जिला कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए तीनों टावरों से आमजन को हो रही परेशानी को देखते हुए इन्हें तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की है। इस मौके पर पीसीसी सदस्य प्रेम राज नायक, डायरेक्टर व पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर, डायरेक्टर गुरप्रीत सिंह, उपसरपंच महेंद्र कुमार, रणवीर नायक, ओम वर्मा, प्रभु पचार, रमेश पारीक, लालचंद वर्मा, वीरा बराड़, वेद प्रकाश, रामेश्वर, रजीराम, केवल कृष्ण शर्मा, मैनपाल, रामकिशन वर्मा, ओमप्रकाश सिंहमार, श्रीराम मेघवाल, साहबराम, नेतराम, सुरजीत सिंह, रुधाराम, राजेश कुमार, जिला सिंह, आत्माराम, भगीरथ शर्मा, आलाराम, हनुमान, जीतू नायक, भूपेंदर सिंह, भूप सिंह व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।