सरसों, जो, चना की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
105

हनुमानगढ़। भारतीय ट्रेड यूनियन सीटू द्वारा गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर जिला कलेक्टर को सरसों, जो, चना की फसल को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद करने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ श्रीगंगानगर जिले में सरसों, जो चना की फसल पक कर तैयार हो गई है और मंडियो में भी आनी शुरू हो गई है और सरकार द्वारा फसलो को खरिद करने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है और ना ही हो रही है जबकि सरसों की समर्थन मूल्य 5650 रुपये है इससे किसान को प्रति क्विंटल 1000 रुपये का नुकसान हो रहा है इसमे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है अभी सरकार कह रही है कि 1 अप्रैल से सरसों व चने की खरीद शुरू करेंगे जो के बारे में कुछ नहीं बताया गया है, गेहूं की फसल 10 अप्रैल का मंडियो में आनी शुरू होगी उसकी खरीद 10 मार्च से शुरू करने की तारीख दी है जो फसले गेहुँ से पहले मण्डियो मे आनी है.

उसकी सरकार ने समय रहते कोई गाइडलाइन जारी नहीं की इससे साफ जाहिर होता है की सरकार के मण्डियो और एयर कंडीशनर (एसी) मे बैठे अधिकारियों को फसलों के बारे में कोई ज्ञान नहीं है, जिसकी वजह से किसान बेवजह परेशान है। वही सरकार के अधिकारी कह रहे है कि मीडिया से सीधा बाई रोड़ माल दूसरी जगह भेजा जाए उस वक्त मण्डियों में बम्पर अनाज आता है मण्डिया भरी होती है और अनाज खुले में पड़ा होता है और हर वर्ष बारिश से खराब होता है। इस कारण प्राथमिकता यह होता है कि अनाज को लोकल गोदामों में लगाकर मंडियो खाली की जावे जिससे किसानों को परेशानी ना हो और उठाव में तेजी आ सके, बाई रोड़ से ट्रांसपोर्टेशन में परेशानी आती है जो गाड़ियों माल लेकर बाहर चली जाती है.

खाली होकर जलद वापिस नहीं आती जिससे लोकल उठाव ठप हो जाता है और लेबर की व्यवस्था नहीं हो सकती और मजदूरों का भी भारी आर्थिक नुकसान होता है जिस कारण किसी भी मण्डियों से बाई रोड़ माल नहीं निकाला जा सकता है। सीटू ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर सरसों, जो, चना, गेहूं की सुचारू खरीद व्यवस्था की जावे और पुरी फसल समर्थन मूल्य पर खरीद की जावे अन्यथा मजबूर होकर संबंधित तमाम जन संगठन उग्र आन्दोलन को मजबुर होगे। इस मौके पर कामरेड रामेश्वर वर्मा, आत्मा सिंह, बहादुर सिंह चौहान, सुरेंद्र शर्मा, रघुवीर वर्मा, बलदेव सिंह मक्कासर, चंद्रकला वर्मा, रामचंद्र संगरिया, जसविंदर सिंह, मुक्कदर अली, गुरप्रेम सिंह, मुंशा सिंह, बसंत सिंह, गुरनायब सिंह, गुरदेव सिंह, राजकुमार, बग्गा सिंह व अन्य नेता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।