शिक्षकों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण बाबत ज्ञापन सौंपा

0
89

हनुमानगढ़। राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जिला हनुमानगढ़ में मंगलवार को जिला कलेक्टर को शिक्षकों की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि संगठन द्वारा शैक्षिक व्यवस्था एवं शिक्षकों की समस्याओं के संबंध में समय-समय पर ज्ञापन एवं वार्ता द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत करवाया गया है। मुख्य मांगो में गत दोनों (विधानसभा एवं लोकसभा) चुनावों में विभिन्न प्रकोष्ठों में प्रतिनियुक्त एवं कार्य व्यस्थार्थ 15 किमी से अधिक दूरी से लगाए गए शिक्षकों को यात्रा-भत्ता का भुगतान करने, शिक्षकों की गैर शैक्षिक कार्यों से मुक्त रखा जाएं। बीएलओ पर्यवेक्षक के रूप में भी शिक्षकों को नियुक्त नहीं किया जाएं, समस्त शिक्षकों की सभी प्रकार की प्रतिनियुक्तियां रद्द कर विद्यालयों में भेजा जाएं, विद्यालयों में साफ-सफाई व्यवस्था हेतु महात्मा गांधी नरेगा को जोड़ा जाएं, ग्रामीण विकास एवं पचांयती राज की वार्षिक विकास योजना में विद्यालय विकास के कार्य सम्मिलित कर प्राथमिकता से पूर्ण करवाएं जाएं, शिक्षा हित एवं आवश्यतिानुसार विद्यालयों का चिह्नीकरण कर जिला विकास कोष एवं डीएमफटी कोष से विकास कार्य स्वीकृत करवाकर अनुगृहित करें,  ऐसे विद्यालय जिनके पास खेल मैदान की भूमि उपलब्ध नहीं है, उन्हें खेल-मैदान आंवटन के लिए युक्तियुक्त कार्यादेश जारी करवाने की मांग की। इस मौके पर अत्तर सिंह, दिनेश खीचड़, मुकेश कुमार, प्रेम कुमार, ममता कौशिक, जगदीश चंद्र गोदारा, पूजा रानी, अमित गोयल मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।