जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा

0
90

हनुमानगढ़। जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति हनुमानगढ़ द्वारा जिला कलेक्टर जिला अस्पताल में क्रिटिकल केयर यूनिट बनाने सहित अन्य मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। जिला अस्पताल बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य भगवान सिंह खुड़ी ने बताया कि जिला अस्पताल हनुमानगढ़ टाउन में क्रिटिकल केयर यूनिट बनाने के लिये जो बजट राज्य और केन्द्र सरकार से आया हुआ है उसके लिये एक कमेटी का गठन किया जाए जिसमें प्रिंसिपल मेडिकल कालेज, डा. शंकर लाल सोनी, अधिकृत आर्किटेक्ट आरएसआरडीसी को सदस्य बनाया जाए, जिससे कि एसटीपी/एटीपी से कोऑर्डिनेट करते हुये अपनी फिजिबिल्टी रिपॉट आपको प्रस्तुत किया जाये। 28.08.2021 को इसी जिला चिकित्सालय कैम्पस में मेडिकल कालेज का निर्माण होना तय हुआ था, जिसकी कापी सभी के पास सार्वजनिक है।

अब तो भुमि की बहुत कम आवश्यकता है। पूर्व मे जिला अस्पताल में जितनी भूमि थी, उसमे से थोडी सी भूमि भी कम नहीं हुई है। संघर्ष समिति के जिला कलक्टर से मांग की है कि उक्त कमेटी की देखरेख कलेक्टर स्वयं करें। जिला कलक्टर ने प्रतिनिधिमंडल को सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वस्त किया कि क्रिटिकल यूनीट जिला अस्पताल में ही स्थापित होगी और कमेटी का गठन भी शीघ्र कर लिया जाएगा। इसा मौके पर संघर्ष समिति सदस्य सुशील जैन, गुरुद्वारा प्रेमनगर प्रधान बलकरण सिंह ढिल्लों, व्यापार संघ सचिव सुरेंद्र सिंह शेखावत, सतीश कटारिया, पूर्व पार्षद विनोद वर्मा,मां भद्रकाली क्षेत्र विकास सेवा समिति अध्यक्ष भगवान सिंह खुड़ी, शूरवीर शर्मा, नरेंद्र शर्मा, मुकेश गोदारा व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।