हनुमानगढ़। शहर के विभिन्न वार्डो के पार्षदों ने जिला कलेक्टर को कैनाल कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन में राजकीय चिकित्सालय के स्थान पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/डिस्पेन्सरी / जनता क्लिनिक संचालित करने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि कैनाल कॉलोनी, हनुमानगढ़ जंक्शन में विगत 50 वर्षों से राजकीय चिकित्सालय / सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र संचालित है। जिससे इस स्वास्थ्य केन्द्र पर निर्भर आस-पास के 7-6 वार्ड/क्षेत्र कमशः सुरेशिया वार्ड 51. 50. सिविल लाईन्स, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, सिंचाई कॉलोनी, सेक्टर नं० 6, सैक्टर नं० 9. गांधीनगर वार्ड संख्या 16, 49, 50, बिहारी बस्ती, चूना फाटक स्थित कच्ची बस्ती क्षेत्र की लगभग 10-12 हजार की आबादी यथा-वृद्धजन/पेंशनर /महिलाएँ व बच्चे इत्यादि आमजन इससे सहज लाभान्वित हो रहे है। कैनाल कॉलोनी में भवन/भूमि सहित पर्याप्त आधारभूत सुविधाओं के अभाव में यहां उक्त राजकीय चिकित्सालय को दूरदर्शन रिले केन्द्र के नजदीक, श्रीगंगानगर रोड स्थित नवीन स्वीकृत व निर्मित भवन में स्थानान्तरित कर दिया जावेगा।
यहां से दूरदर्शन रिले केंन्द्र के नजदीक श्रीगंगानगर रोड स्थित भवन की दूरी 05 किमी०, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सुरेशिया 100 फीट रोड की दूरी 04 किमी, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, हनुमानगढ़ जंक्शन की दूरी 03 किमी है, जिससे यहां के आस-पास के आमजन को उपचार हेतु काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा। जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर राजकीय चिकित्सालय के स्थानान्तरित होने के पश्चात कैनाल कॉलोनी हनुमानगढ़ जंक्शन स्थित भवन में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/डिस्पेन्सरी/जनता क्लिनिक संचालित करने बाबत स्वीकृति प्रदान करवाने की मांग की है, जिसमें एक-दो चिकित्सको सहित नर्सिंग / पैरामेडिकल स्टाफ व पर्याप्त दवा व जांच की सुविधाएँ उपलब्धता हो। जिससे कि उक्त पर निर्भर क्षेत्रों की आबादी को नजदीक में ही पर्याप्त चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध हो सकें तथा नये अस्पताल पर दवाब भी कम रहे।इस मौके पर पूर्व उपसभापति नगीना बाई, पार्षद गुरदीप सिंह बराड़ बब्बी, पार्षद नगीना बाई, पार्षद सुनील अमलानी, पार्षद सुरेश धमीजा, समीर प्रभाकर व अन्य जनप्रतिनिधि व शहरवासी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।