बाईपास लाईन के निर्माण के विरुद्ध आपत्ति बाबत ज्ञापन सौंपा

98

हनुमानगढ़। वार्ड नंबर 17 के वाशिंदों ने सोमवार को विधायक गणेशराज बंसल को उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा आमान परिवर्तन परियोजना के हनुमानगढ़ बाईपास लाईन के निर्माण के विरुद्ध आपत्ति बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि चक 3 केएनजे, हनुमानगढ़ जंक्शन तहसील व जिला हनुमानगढ़ में निकल रहे रेलवे बाईपास की अपीसूचना जारी हुई है, इसमें भूखण्ड चक नम्बर 3 के एन जे तहसील हनुमानगढ़ के खाता में से मुताबिक नक्शा 3500 से अधिक लोग निवास कर रहे है।  उक्त भूखण्ड उप पंजीयक कार्यालय हनुमानगढ़ में रजिस्टर्ड भी है और अनेकों मकान स्टाम्प पर लिये हुए है। उक्त कॉलोनी की 90 ए की कार्यवाही की हुई है।

उक्त कॉलोनी में नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा पार्क का निर्माण भी करवाया जा चुका है। पूरी कॉलोनी में पानी के लिये पाईपलाईन भी बिछाई जा चुकी है। इस रेलवे बाईपास के निकलने से आमजन के सेकड़ो भूखण्ड इस रेलवे बाईपास के रास्ते में आ रहा है। यह भूखण्ड रेलवे बाईपास में आ जाने से आमजन को भारी क्षति होगी। उक्त कॉलोनी में निवास कर रहे लोगो ने अपने जीवन की सारी जमा पुजी लगाई हुई है। इस रेलवे बाईपास के यहां से निकलने से बिजली कनेक्शन बाधित होंगे व पानी की सप्लाई भी बाधित होगी। लोगों को अपने मकान व भूखण्डों तक आने जाने का रास्ता भी नहीं मिलेगा। रेलवे का सर्व 2009-10 में किया गया है उसके बाद में दो बार माननीय उच्च न्यायालय द्वारा उक्त रेलवे बाईपास बनाने की अधिसूचना खरीज की जा चुकी है। अब रेलवे ने जो पूनः अधिसूचना निकाली है, न तो कोई नया सर्वे करवाया गया है व न ही निशान डी मार्केशन करवाया गया है।

अगर रेलवे मौके पर डीमार्केशन करें तो पता लगे की किन लोगों के मकान, भूखण्ड व रास्ते प्रभावित होंगे। बाईपास का अर्थ होता है शहर से बाहर निकालना। हनुमानगढ़ जंक्शन शहर में लाकर लोगों के मकानों से होते हुऐ बाईपास निकालना संभव नहीं है। वार्डवासियों ने विधायक गणेशराज बंसल को ज्ञापन देकर सरकार से मांग की है कि पुनः सर्वे करवाया जाये, आमजन अपने घरों से बेघर ना हो। साथ ही इस रेलवे बाईपास की अधीसूचना को खारीज कर पुनः फिजीबिलिटी रिपोर्ट सहित सर्वे करवाया जावे। इस मौके पर पार्षद सागर गुजर, श्रीकांत, विनोद कुमार, अमरजीत सिंह, प्रशांत शर्मा, छोटू सिंह, भंवरलाल, रविन्द्र कुमार, गजेन्द्र कुमार, मनमीत सिंह, जगदीप सिंह, पवन कुमार, अकुल, हमेन्द्र, राजेन्द्र, सुमेर सिंह, प्रभुराम, राज सिंह, सुरेश शर्मा, मनी सिंह, देवेन्द्र सिंह व अन्य वार्डवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।