दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने बाबत् ज्ञापन सौंपा

0
105

हनुमानगढ़। खारा चक निवासी जसविन्द्र कौर व उसके पति नक्षत्र सिंह ने मंगलवार को जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषियों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही करने बाबत् ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि जसविन्द्र कौर व उसके पति नक्षत्र सिंह ने आरोप लगाया कि उसके मोबाईल नं. पुलिस थाना सदर हनुमानगढ़ से शैतानाराम द्वारा कॉल कर धमकाया जाता है कि हरप्रीत सिंह पुत्र इकबाल सिंह निवासी जेडीडब्ल्यू के आपने 8 लाख रूपये देने है, वो दे दो नहीं तो अपना हिसाब लगा लेना। शैतानाराम द्वारा जसविन्द्र कौर व उसके पति नक्षत्र सिंह के फोन पर कई बार फोन किये गये दिनांक 22.04.2023 को शैतानाराम द्वारा जसविन्द्र कौर व उसके पति नक्षत्र सिंह को फिर से फोन किया गया कि आप थाने में आ जाओ नहीं मैं तुम्हे घर से उठाकर ले जाउंगा। मैंने शैतानाराम को कहा कि आप मुझे बताओ तो सही मेरे खिलाफ कौनसा मुकदमा दर्ज किया गया है और मैनें कौनसे 8,00,000/- रूपये हरप्रीत सिंह को देने है, तो शैतानाराम द्वारा कहा गया कि हरप्रीत सिंह ने आपसे पैसे लेने है तो इसका मतलब लेने हैं और आपको देने ही पड़ेगें।

जसविन्द्र कौर व उसके पति नक्षत्र सिंह ने बताया कि हमारा हरप्रीत सिंह के साथ जमीन का विवाद भी चल रहा है, जो कि माननीय सहायक कलेक्टर एवं उपखण्डाधिकारी महोदय में वाद विचाराधीन है। शैतानाराम ने कहा कि हरप्रीत सिंह कांग्रेस का युवा नेता है और राजनैतिक व प्रभावशील व्यक्ति है। हमारे उपर दबाव है. इसलिये तुम थाना में आ जाओं। जसविन्द्र कौर व उसके पति नक्षत्र सिंह दिनांक 23.04.2023 को सुबह 10 बजे सदर थाना में गये। उन्होने आरोप लगाया कि शैतानाराम द्वारा हमारे थाने जाते ही हमारे साथ गाली गलोच किया गया, और न ही हमारी कोई बात सुनी व धमकी दी गई कि मैं तुम्हे जेल की रोटी खिलाउंगा व हमें सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बिना किसी कारण व हमारे खिलाफ बिना कोई एफ.आई.आर के बिठाये रखा और हमें थाना में प्रताडित किया गया। जसविन्द्र कौर व उसके पति नक्षत्र सिंह ने जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर दोषियों व उसके साथ मिले अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ  मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जाये।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।