कार्मिकों को गैर कृषि कार्यों से मुक्त रखने बाबत ज्ञापन सौंपा

0
100

हनुमानगढ़। कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त संबंधित समिति हनुमानगढ़ द्वारा सोमवार को जिला कलेक्टर को कृषि विभाग के फील्ड कार्मिकों (कृषि पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अधिकारी) को गैर कृषि कार्यों से मुक्त रखने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा पिछले दो वर्षों से कृषक हित में कृषि के लिए अलग से बजट की घोषणा किये जाने के कारण तथा कृषि विभाग की समस्त योजनाएं राज किसान पोर्टल पर ऑनलाइन संचालित होने के कारण कृषि विभाग के पास कार्यभार में बढ़ोतरी हुई है।

बजट घोषणा से सम्बन्धित समस्त योजनाओं के कार्य एक नियत समयावधि में पूर्ण करना आवश्यक होता है। जिससे कृषि विभाग के फील्ड कार्मिकों के पास समय अभाव के कारण राजकीय अवकाश के दिन भी कार्य करना पड़ रहा है। ताकि माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा घोषित बजट घोषणा से सम्बन्धित कार्य प्रभावित ना हो। परन्तु कृषि विभाग के फील्ड कार्मिकों को गैर विभागीय कार्यों में लगायें जाने से बजट घोषणा से सम्बन्धित व विभागीय कार्य प्रभावित होना या देरी से होना स्वाभाविक है। जिससे विभाग की प्रगति प्रभावित होगी।

कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर  कि कृषि विभाग के फील्ड कार्मिक (कृषि पर्यवेक्षक व सहायक कृषि अधिकारी) को कृषक हित में गैर विभागीय कार्यों से मुक्त रखा जाये ताकि विभागीय कार्य समय पर पूर्ण कर लक्ष्य अनुसार प्रगति अर्जित की जा सके। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष रणधीर मूंड, दीपक पुनिया, रामलाल गोदारा, कैलाश, नवनीत सेतिया, ललित चौधरी, नवीन यादव, अजय खद्दा, मोहन लाल, अजय सिंह व अन्य सदस्य मोजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।