हनुमानगढ़। राष्ट्रीय युवक परिषद हनुमानगढ़ ने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक हनुमानगढ़ को हनुमानगढ़ नगरपरिषद क्षेत्र के होटल, ढाबे व रेस्टारेंट की जांच करवाने बाबत जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि नगरपरिषद क्षेत्र में जगह जगह नए होटल, ढ़ाबे व यात्री निवास खुलते जा रहे हैं। राष्ट्रीय युवक परिषद ने अपने सर्वेक्षण में इन स्थानों पर अनैतिक व आपत्तिजनक गतिविधियों होने की जानकारी प्राप्त हुई है। इन होटल, यात्री निवास के संचालन का लाईसेंस है या नहीं जिनके पास है उन्होने समय पर उसका नवीनीकरण भी कराया है या नहीं है, इन होटलों व ढाबों में पक्का बिल ग्राहक को नहीं देकर टैक्स की चोरी की जाने की संभावना है। इन स्थानों पर शराब, डोडा पोस्त का नशा व अन्य प्रकार के नशों का चोरी छिपे सेवन होता है।
इन होटलों व ढ़ाबों पर नाबालिग बच्चों से काम करवाया जाता है जो गैर कानूनी है। इन होटलों व ढाबों पर भोजन जिन ग्राहकों को भोजन परोसा जाता है उसमें मिलावतट व बासी होने का संदेह है। रात का बचा भोजन व सब्जी अगले दिन गर्म करके परौसी जाने का संदेह है। इन होटलों व ढाबों में गन्दगी की भरमार है। टायलेट व रसोई की सफाई नहीं की जाती है। राष्ट्रीय युवक परिषद ने अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर अलग से टीम गठित कर इन होटलो व ढाबों का आकस्मिक निरीक्षण करें व दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। इस मौके पर जिलाध्यक्ष प्रवीण जैन, गिरिराज शर्मा, गोपीकिशन स्वामी, सुरेश कौशिक, नत्थू कालवा, रामलाल कांवलिया, संजय गोदारा, रमेश पंचारिया, लक्ष्मीनारायण स्वामी व अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।