हनुमानगढ़। केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में बंदी के परिजनों नेको जेन अधीक्षक महोदय केन्द्रीय कारागृह बीकानेर के नाम जिला कलक्टर को कारागृह में हो रहे अमानवीय अत्याचार के संबंध में ज्ञापन सौंपा। शुक्रवार को रावतसर के चांईया निवासी राजेन्द्र कुमार पुत्र हाकम सिंह ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर बताया कि उसका भाई रामनिवास पिछले एक डेढ वर्ष से केन्द्रीय कारागृह बीकानेर में बंद है। प्रथम सूचना रिपोर्ट संख्या 483/2018, अन्तर्गत धारा 302, 307, 109, 120बी भारतीय दण्ड संहिता में माननीय अपर जिला एवं सैशन न्यायालय रावतसर में लंबित सैशन प्रकरण संख्या 01/2019 में हवालात ज्यूडिशियल में है। सर्वप्रथम रामनिवास को गिरफतार करनोहर कारागृह में रखा गया था, जहां करीब छह माह तक रामनिवास रहा। रामनिवास पर लंबित सैशन प्रकरण में मृतक की पत्नी नीलम सहारण राजनैतिक रूप से काफी प्रभावशाली महिला है, उन्होने अपने राजनैतिक प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए रामनिवास पर झूठ मुकदमा थाना रावतसर में दर्ज करवाया कि रामनिवास नोहर कारागृह में रहते हुए उसके पति की हत्या के प्रकरण में चश्मदीद गवाहान को मोबाईल के जरिये धमकाता व डराता है। इस प्रकार की झूठी शिकायत को लेकर रामनिवास को नोहर कारागृह से केन्द्रीय कारागृह, बीकानेर में भेज दिया गया। बीकानेर केन्द्रीय कारागृह में भी नीलम सहारण ने अपने राजनैतिक प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए रामनिवास को पिछले डेढ दो महिने से कारागृह के कारापाल अल्लादीन हवलदार, रूघाराम जैलर व विचाराधीन कैदी संदीप गांगटिया से पहले तो ररामनिवास को छोटी छोटी बातों को लेकर तंग व परेशान करना शुरू कर दिया अब पिछले 20 दिन पहले इन लोगों ने रामनिवास को कहा कि अगर यहां शांती से रहना है तो 50 हजार रूपये अपने घर से मंगवाकर जिस बैक खाते में हम कहते है उसे डलवा दे नही तो तेरा अंजाम इससे भी बूरा होगा। उन्होने प्रार्थी को बैक, पंजाब नैशनल बैक के खाता संख्या 6889000100112015 जो सुमन तारानगर के नाम से होना बताया में डलवाने के लिये कहा, साथी ही रामनिवास को कहा कि मोबाइल नम्बर 9636202472 पर फोन करके उनकों कह देना कि हमने रूपये उनके खाते में डलवा दिये है। रामनिवास के भाई राजेन्द्र ने इस पर हवलदार रूघाराम से फोन लेकर रामनिवास को 50 हजार रूपये देने में असमर्थता जताई इस पर उपरोक्त वर्णित व्यक्तियों ने रामनिवास को हपले तो थप्पड़ मुक्कों व लातों से मारा फिर रामनिवास को धमकी दी कि नोहर की तरह तेरा तबादला जहां से अजमेरर जेल में करवाये जहां खुंखार विचाराधीन व सजायापता कैद है, वहां के अधिकारी हमारे जानकार है, उनसे कहकर तेरी रोज पिटाई करवायेगे। रामनिवास ने इनके इसप्रकार के आचरण की शिकायत जिला कलक्टर को करनी चाही मगर उन्होने रामनिवास की इस गुहार को आगे जाने नही दिया, बल्कि इसके बाद उपरोक्त वर्णित व्यक्तियों ने रामनिवास पर और ज्यादा अत्याचार करने शुरू कर दिये है। इससे व्यथित होकर रामनिवास पिछले 5 दिनों से भूख हड़ताल पर है जो अन्न पानी नही ले रहा है, वह कमजोरी की वजह से कभी भी मर सकता है। कैदी रामनिवास के भाई राजेन्द्र ने जिला कलक्टर हनुमानगढ़ को ज्ञापन देकर जेल अधीक्षक केन्द्रीय कारागृह से निवेदन किया है कि उसके भाई रामनिवास को बीकानेर जेल से अजमेर जेल में भेजने की जो उपरोक्त वर्णित कर्मचारियों की साजिश है उसे पूरा न होने दे व उसके भाई को केन्द्रीय कारागृह बीकानेर से जिला हनुमानगढ़ की किसी भी जैल में हस्तान्तरित करने की मेहरबानी करे जिससे वह अपनी सजा काट सके।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।