Home भारत अनिश्चितकालीन धरना लगाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

अनिश्चितकालीन धरना लगाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

0
42

हनुमानगढ़। राजस्थान शिक्षा सेवा प्राध्यापक संघ रेसला ने मंगलवार को जिला शिक्षा अधिकारी को कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक के समक्ष अनिश्चितकालीन धरना लगाने के संबंध में जिलाध्यक्ष लोकेश सहारण के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि डाईट हनुमानगढ़ में वरिष्ठ व्याख्याता द्वारा डाईट में कार्यरत व्याख्याता के साथ अभद्र व्यवहार एवं गाली-गलौच के संबंध में संबंधित के खिलाफ दिनांक 24.02.2024 से जांच जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) के अधीन विचाराधीन है। उक्त जांच को जानबूझ कर लंबित किये जाने के संकेत प्राप्त हो रहे हैं। इस संबंध में संगठन द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी से बार-बार निवेदन करने के पश्चात भी न ही संगठन को वार्ता हेतु समय निर्धारित किया जा रहा है एवं न ही जांच को पूर्ण किया जा रहा है। शिक्षकों ने चेतावनी दी कि जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक) के पक्षपातपूर्ण रवैये से आहत होकर संगठन द्वारा उक्त के विरोध में अनिश्चितकालीन धरने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द युक्त मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो मजबूरन शिक्षक आंदोलन उग्र करेंगे। इस मौके पर लोकेश कुमार सहारण, सुभाष चन्द्र,ओमप्रकाश,हंसराज मोठसरा, गुरमीत सिंह, राजेश गर्ग, राजकुमार बवेजा, पृथ्वी सिंह,संदीप सहारण,धीरज कुमार,निर्मल कुमार,पवन कुमार,राजेश सहारण, राकेश कुमार, सुरेंद्र गोदारा,अतर सिंह, विष्णु वेदी,सुनील कुमार,राजीव गोदारा आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।