प्रयोगशाला सहायकों को राजस्थान कॉन्ट्रक्चुअल सर्विसेज रूलस 2022 में शामिल करने बाबत ज्ञापन सौंपा

213

हनुमानगढ़। मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना कार्मिक संघ राजस्थान द्वारा राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त वित्त एवं विकास आयोग के अध्यक्ष पवन गोदारा को स्वास्थ्य विभाग में प्रयोगशाला सहायकों को राजस्थान कॉन्ट्रक्चुअल सर्विसेज रूलस 2022 में शामिल करने बाबत ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रामस्वरूप भाटी ने बताया कि प्रयोगशाला सहायक 2013 से स्वास्थ्य विभाग में मुख्यमंत्री निःशुल्क जांच योजना (एमएनजेवाई) में कार्यरत है। प्रयोगशाला सहायक 2018 की सीधी भर्ती से वंचित कार्यकर्मी आर. एम. आर. एस. के माध्यम से व प्लेसमेंट एजेन्सी के माध्यम से व्यक्तिगत अनुबंध के आधार पर एमएनजेवाई में कार्यरत है।

कोविड-2019 के काल में इन्ही कार्मिकों ने अपनी जान जोखिम में डालकर मुख्यमंत्री जांच योजना को सफल बनाया जिसमें कई साथियों को जिला कलेक्टर द्वारा सम्मानित किया गया। समस्त कार्मिक प्रयोगशाला सहायक व लैब हेल्पर अल्प मानदेय पर अपनी सेवाएँ दे रहे। जिसमें परिवार का पालन पोषण करना कठिन है। एमएनजेवाई प्रयोगशाला सहायक (एलए), लैब क्लीनर, सहायक रेडियोग्राफर , कम्प्यूटर ऑपरेटर कॉन्ट्रक्चुअल सर्विसेज रूलस 2022 में शामिल करने की मांग की। इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल भाखर, राजवंत सिंह,  निशांन सिंह ढिल्लों, रामस्वरूप बुडानिया, विनोद कुमार, कोषाध्यक्ष मुमताज व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।