रबी की फसल सरसों, चना की तुलाई न्यू मंडी यार्ड में करवाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा

0
104

हनुमानगढ़। श्री धाणका तोला मजदूर यूनियन पीलीबंगा ने बुधवार को जिला कलेक्टर को रबी की फसल सरसों, चना की तुलाई न्यू मंडी यार्ड में करवाने के संबंध में अध्यक्ष मोहनलाल धाणका व पूर्व चेयरमैन राजकुमार फंडा के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सरसो चना की उक्त फसल की तुलाई न्यू मंडी यार्ड पीलीबंगा में होनी चाहिए क्योंकि इस तुलाई के सीजन से मंडी क्षेत्र के कई मजदूर जुड़े हुए हैं, जिनका जीवन यापन इसी मजदूरी से होता है। अगर उक्त सीजन की तुलाई किसी अन्य जगह करवाई गई तो काफी मजदूरों की रोजी रोटी पर असर पड़ेगा और मजदूरों को आर्थिक तंगी होगी तथा इनके परिवारों का जीवन यापन करना बड़ा मुश्किल हो जावेगा। नई मंडी यार्ड में जिन्सों के लिए पर्याप्त मात्रा में शैड वगैरा बने हुए हैं. किसानों व मजदूरों के लिए कलेवा योजना सुचारु रुप से चल रही है, जिसका मंडी में आने वाले सैकड़ों किसान मजदूर इसका लाभ ले रहे है तथा पेयजल, विद्युत की भी उचित व्यवस्था मंडी यार्ड में है। बरसात व अंधेरी आने पर व्यापारियों द्वारा बनाये गये तिरपालों से जिन्स को ढक दिया जाता है व शैड के नीचे भी जिन्स की ढेरियां की जाती है जिससे फसल खराब होने की संभावना कम रहती है।

राज्य सरकार द्वारा निर्धारित मजदूरी दर धानका मजदूरी 50 पैसे प्रति सैंकड़ा (काश्तकार द्वारा दिया जाता है) तथा झराई 2.30 रु. प्रति क्विं. (काश्तकार द्वारा दिया जाता है) एवं तुलाई 25 पैसे प्रति सैंकड़ा (खरीददार एजेन्सी द्वारा व्यय किया जायेगा। श्री धाणका तोला मजदूरी यूनियन ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर मांग की है कि किसान हित व गरीब मजदूरों को ध्यान में रखते हुए इस सीजन की रबी की फसल सरसों व गेंहू की तुलाई न्यू मंडी यार्ड में करवाई जाए। जिससे कि खराब मौसम में किसानों एवं मजदूरों को सहायता एवं सुविधा मिल सके। इस मौके पर पूर्व चेयरमैन राजकुमार फंडा, अध्यक्ष मोहनलाल धाणका, किशनलाल धाणका, रामकिशन कायथ, सचिव मोतीराम धाणका, लालचंद धाणका, जिला महासचिव महावीर धाणका, मोमनराम धाणका, सुभाष डाबला, अजय धाणका, फूलचंद पूर्व अध्यक्ष, मोहनलाल, कोषाध्यक्ष सुनील धाणका, उपसचिव विकी धाणका, पूर्व महासचिव दलीप धाणका व अन्य सदस्य मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।