मंडियों से समर्थन मुल्य पर खरीद की गई जिंस को स्थानीय गोदामों में लगवाने बाबत ज्ञापन सौंपा

111

हनुमानगढ़। भारतीय ट्रेड यूनियन केन्द्र (सीटू) जिला कमेटी हनुमानगढ़ ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर एफसीआई टाउन के सरकारी गोदाम का रास्ता खुलवाने एवं मंडियों से समर्थन मुल्य पर खरीद की गई जिंस को स्थानीय गोदामों में लगवाने बाबत जिलाध्यक्ष कामरेड़ आत्मा सिंह के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि हनुमानगढ़ टाउन में एफसीआई का खुद का सरकारी गोदाम है जिसमें करीब 12 लाख थैला गेहूं लगता है जिसका रास्ता नगर परिषद ने बंद कर दिया है जिससे एफसीआई को दूसरी जगह गोदाम लेकर भारी किराया चुकाने की मजबूरीयों को लेकर सरकारी धन का भी नुकसान होने के साथ साथ लम्बे समय से कार्यरत मजदूरों को भारी आर्थिक नुकसान होगा।

इसी के साथ जिले की तमाम मंडियों में अब बड़ी संख्या में प्राईवेट गोदाम बने हुये हैं हमारा आपसे निवेदन है कि मंडियों से समर्थन मुल्य पर खरीद की गई जिंस को स्थानीय सरकारी एवं प्राईवेट गोदमों में लगवाया जावे ताकि मंडियों से तुरन्त उठाव हो सके और खरीद की गई जिंस खराब मौसम के कारण खराब ना हो और मंडियां भी खाली रहे ताकि किसानों को मंडियों में माल उतारने में परेशानी ना हो और व्यवस्था सुचारू बनी रहै। स्थानीय गोदामों में माल लगाने से ट्रांसपोटेशन की व्यवस्था सुचारू रहती है और माल तेजी से उठता है।

वही अनाज मंडी जंक्शन में मंडी सचिव सीएल वर्मा की मौजूदगी में मंडी व्यापारियों एवं अनाज मंडी यूनियन प्रतिनिधीयों के बीच मजदूरी की दरों को बढ़ाने को लेकर वार्ता बुलाई गई थी जिसमें मनौनित चौयरमैन नगरपरिषद, हनुमानगढ़, सुमित रिणवा द्वारा यूनियन प्रतिनिधियों के साथ अभद्रता की गई। सुमित रिणवा द्वारा मंडी में ताले लगाने एवं स्थानीय मजदूरों को मंडी से निकाल बाहरी मजदूरों से कार्य करवाने की चेतावनी देकर मजदूरों को डराते हुये सौहार्दपूर्ण वार्ता को विफल कर दिया। दूसरे दिन एडीएम साहब की मध्यस्थता में समझौता हुआ। आपसे निवेदन है कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति पर रोक लगाने के लिए प्रभावी कदम उठाये जायें।

सीटू ने जिला कलक्टर को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द एफसीआई के सरकारी गोदाम का रास्ता खुलवाया जावे अन्यथा मजबूर होकर मजदूर संगठनों को आन्दोलन का रास्ता इख्तियार करना पड़ेगा।आज ज्ञापन देने मजदूर नेता कामरेड रामेश्वर वर्मा, सीटू जिला अध्यक्ष कामरेड आत्मा सिंह, सीटू जिला महासचिव कामरेड शेर सिंह शाक्य, सीटू जिला कोषाध्यक्ष कामरेड बहादुर सिंह चौहान, एफसीआई ज़िला सचिव कामरेड गुरप्रेम सिंह, अनाज मंडी के वारिस अली सहित सभी मौजूद रहे

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।